क्या आप जानते हैं भूतड़ी अमावस्या के बारे में, मार्च में इस दिन पड़ रही है Bhutadi Amavasya 

Bhutadi Amavasya 2023: अमावस्या यूं तो कई अलग-अलग तरह की होती है परंतु बहुत कम लोग ही भूतड़ी अमावस्या के विषय में जानते हैं. अगर आप भी इससे अबतक अनजान हैं तो जान लीजिए क्या है यह. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
What is Bhutadi Amavasya: चैत्र मास में इस दिन है भूतड़ी अमावस्या. 

Bhutadi Amavasya 2023: अमावस्या की विशेष धार्मिक मान्यता होती है और इस दिन खास पूजा-पाठ भी किया जाता है. सालभर में यूं तो कई अमावस्या पड़ती हैं लेकिन भूतड़ी अमावस्या के विषय में कम ही लोग जानते हैं. इस अमावस्या का नाम सुनते ही कान खड़े हो जाना स्वाभाविक है. आखिर क्या होती है यह भूतड़ी अमावस्या (Bhutadi Amavasya) और क्या इसका भूत-पिशाचों से कोई संबंध है और इस दिन होता क्या है? असल में चैत्र माह में मंगलवार के दिन पड़ने वाली चैत्र अमावस्या (Chaitra Amavasya) को भूतड़ी अमावस्या कहते हैं. इस अमावस्या का केवल नामभर ही भूतड़ी अमावस्या है इसका भूत-पिशाच से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन, इस दिन भी कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाता है और पूजा संपन्न की जाती है. 

Kharmas 2023: आज से लग रहा है खरमास, जानिए किन कामों को करने की होती है मनाही

भूतड़ी अमावस्या की तिथि और मुहूर्त 

चैत्र अमास्या या भूतड़ी अमावस्या की शुरूआत 20 मार्च रात 1 बजकर 47 मिनट पर हो रही है. इस अमावस्या का समापन 21 मार्च रात 10 बजकर 53 मिनट पर हो जाएगा. भूतड़ी अमावस्या पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं जिस चलते इस अमावस्या का महत्व और भी बढ़ जाता है. बता दें कि भूतड़ी अमावस्या के दिन शुक्ल और सिद्धी योग बनेंगे. इस अमावस्या पर भूतों जैसी किसी चीज का कोई प्रभाव नहीं होता है लेकिन भूतड़ी अमावस्या पर नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) फैलती मानी जाती है और नकारात्मकता से बचने के लिए ही इस दिन अमावस्या की पूजा होती है. 

भूतड़ी अमावस्या क उपाय 
  • इस अमावस्या के दिन नदी में स्नान करना अच्छा माना जाता है. 
  • भूतड़ी अमावस्या पर यदि किसी पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकते तो मान्यतानुसार घर में ही पानी की बाल्टी में गंगाजल डालकर स्नान कर लेना चाहिए. 
  • इस दिन दान-पुण्य करना भी शुभ होता है. 
  • गरीबों को खिलाना खिलाने पर भी अमावस्या पूजा (Amavaysa Puja) का फल मिलता है. 
  • अमावस्या वाले दिन लोग चाहें तो मंदिर के दर्शन करने भी जा सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
संविधान के 75 साल के जश्न के मौके पर 3 खबरें आपको बहुत कुछ सोचने पर मजबूर करेंगी
Topics mentioned in this article