Bhai Dooj Date 2022, Shubh Muhurat, Tilak Vidhi, Mantra: भाई-बहन खास त्योहार भाई दूज इस साल 27 अक्टूबर को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस खास अवसर पर बहनें अपनें भाई के माथे पर रोली-चंदन का टीका लगाकर उनके सुखी जीवन और दीर्घायु होनो की कामना करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन बहन के घर भोजन करने से भाई की उम्र बढ़ती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि भाई दूज का शुभ मुहूर्त क्या है और दिन भाई के माथे पर तिलक लगाने की सही विधि क्या है.
भाई दूज 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त | Bhai Dooj 2022 Date, Shubh Muhurat
भाई दूज 2022 तिथि- 27 अक्टूबर, गुरुवार
तिलक लगाने का शुभ समय- दोपहर 12 बजकर 14 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक
तिलक लगाने की कुल अवधि- 33 मिनट
तिलक लगाते समय इसे बोलते हैं- "'गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजा कृष्ण को, गंगा-यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े"
भाई दूज पर तिलक लगाने की विधि | Bhai Dooj Tilak Vidhi
भाई दूज के दिन सुबह स्नान करके साफ वस्त्र पहनें.
पूजा के लिए थाली तैयार कर लें. पूजा की थाली में रोली-चंदन, फूल, अक्षत, सिंदूर, कुमकुम, मिठाई, सुपारी, दीपक इत्यादि रखें.
चावल और आटे से घर में चौक बनाएं. चौके के ऊपर एक आसन रखें.
आसन पर भाई को प्रेम-पूर्वक बिठाएं.
भाई का माथे पर चावल, चंदन का टीका लगाएं.
इसके बाद भाई की आरती उतारें. इसके साथ ही भाई को पान, सुपारी, फूल और बताशे इत्यादि दें.
भाई को अपने हाथों के मिठाई खिलाएं और उनके सुखी जीवन की कामना करें.
पूजन के बाद अपने हाथों के बना भोजन भाई को खिलाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं