Bhai Dooj 2022 Date, Time, Shubh Muhurat, Puja Vidhi: भाई दूज का पर्व हर साल कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि का आरंभ 26 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं द्वितीया तिथि की समाप्ति 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर होगी. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि भाई दूज (Bhai Dooj Date 2022) 27 अक्टूबर, गुरुवार को मनाई जाएगी. वहीं कई लोग 26 अक्टूबर को भी भाई दूज मनाएंगे. भाई दूज (Bhai Dooj 2022) के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं. साथ ही वे ऐसा करने के बाद भगवान से उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. इस दिन भाई भी अपनी बहन को खास उपहार देते हैं. भाई दूज को भैय्या दूज, भातृ द्ववितीया, भाऊ बीज के नाम से जाना जाता है. आइए जानते हैं कि भाई दूज के दिन तिलक लगाते वक्त मुंह किस ओर होना चाहिए और भाई दूज के लिए शुभ मुहूर्त और खास नियम क्या-क्या हैं.
भाई दूज पर तिलक लगाते वक्त इन बातों का खास ध्यान रखें
धार्मिक मान्यता के अनुसार, भाई दूज के दिन बहनों को अपने भाई के माथे पर रोली-चंदन का तिलक लगाना चाहिए. भाई दूज पर तिलक लगाते वक्त दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में इस दिन भाई का मुंह पूरब, उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. वहीं तिलक लगाते वक्त बहन का मुंह पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए. भाई दूज पर तिलक लगाने से पहले अन्न ग्रहण नहीं किया जाता है. ऐसे में भाई दूज पर इन बातों का खास ख्याल रखें.
भाई दूज पूजन विधि | Bhai Dooj Pujan Vidhi
भाई दूज पर अपने भाई को तिलक लगाने से पहले स्नान करके घर में साफ स्थान पर आटा या चावल को पीसकर उसका घोल बना लें. इसके बाद उस घोल से शुद्ध स्थान पर अड़िपन बनाएं. इसके बाद उस पर लकड़ी का पाया या आसन रखें. इसके बाद उस आसन पर भाई को बिठाएं. इसके बाद चंदन लगाने की प्रक्रिया पूरी करें.
भाई दूज 2022 शुभ मुहूर्त | Bhai Dooj Shubh Muhurat
कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि 26 और 27 अक्टूबर दोनों ही दिन है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 26 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 43 मिनट से द्वितीया तिथि शुरू हो रही है. जो कि 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. ऐसे में 26 अक्टूबर को भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 14 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक है. वहीं कई जगहों पर उदया तिथि के अनुसार, भाई दूज का पर्व 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ऐसे में 27 अक्टूबर को भाईदूज का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 07 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक, रोजाना खरीदारों की लग रही भीड़