Basant Panchami 2022: 'सरस्वती पूजा का त्योहार, जीवन में लाएगा खुशी अपार', ये शानदार मैसेजस से अपनों को दें बधाई

Basant Panchami 2022: कहते हैं कि बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन सरस्वती (Saraswati) पूजा की जाती है. ऐसे में आप भी इस दिन की बधाई देने में पीछे ना रहें. हम आपके लिए कुछ मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
Basant Panchami: 'जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत', करीब‍ियों को दें शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

Basant Panchami Wishes 2022: मां सरस्वती (Maa Saraswati) के जन्मदिवस का पर्व बसंत पंचमी (Basant Panchami) इस बार 5 फरवरी को मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी (Basant Panchami 2022) हर तरफ नई उमंग और ऊर्जा लेकर आती है. इस दिन स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और घरों में सरस्वती माता की पूजा (Saraswati Puja) की जाती है. यह त्योहार लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आता है. बसंत पंचमी यानी कि ऋतुराज बसंत के स्‍वागत का दिन.

भारत की छह ऋतुओं में से सबसे प्रसिद्ध है बसंत ऋतु. इस दिन से कड़कड़ाती ठंड खत्म हो जाती है, खेतों में सरसों के पीले फूलों से सारा माहौल पीले रंग में रंग जाता है. पेड़-पौधों में फिर से नई कलियां खिल उठती हैं और हर तरफ सकारात्मक माहौल हो जाता है. ऐसे में आप इस दिन की बधाई देने में पीछे ना रहें. यहां दिए जा रहे बसंत पंचमी के मैसेज (Basant Panchami Messages) भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दें.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) ने 'कू' (Koo App) पर समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दीं.

बसंत पंचमी पर खास मैसेजस | Basant Panchami Wishes Messages 2022

पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़ी पतंग

रंग बरसे पीले और छाए सरसों की उमंग

जीवन में आपके रहे हमेशा बसंत के ये रंग

आपके जीवन में बनी रहे खुशियों की तरंग

Happy Basant Panchami 2022

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार

जीवन में लाएगा खुशी अपार

सरस्वती विराजे आपके द्वार

शुभकामना हमारी करें स्वीकार

बसंत पंचमी की बधाई

Happy Basant Panchami 2022

वीणा लेकर हाथ में

सरस्वती हो आपके साथ में

मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन

मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन

सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं

Happy Basant Panchami 2022

लो फिर बसंत आई, फूलों पे रंग है लाई

बज रहे हैं जल तरंग, दिल पे उमंग है छाई

खुशियों को लेकर संग है आई

लो फिर बसंत है आई

Happy Basant Panchami 2022

सर्दी को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई

फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई

बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई

उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई

देखो अब बसंत है आई

Happy Basant Panchami 2022

सहस शील हृदय में भर दे

जीवन त्याग से भर दे

संयम सत्य स्नेह का वर दे

मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे

बसंत पंचमी की बधाई

Happy Basant Panchami 2022

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है

पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है

मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना

समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है

बसंत पंचमी की बधाई

Happy Basant Panchami 2022

वीणा लेकर हाथ में

सरस्वती हो आपके साथ में

मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन

मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन

सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Happy Basant Panchami 2022

जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत

प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग

बसंत पंचमी की बधाई

Happy Basant Panchami 2022

बहारों में बहार बसंत

मीठा मौसम मीठी उमंग

रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग

तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग

Happy Basant Panchami 2022

हलके-हलके से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश

मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की

आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम

Happy Basant Panchami 2022

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि

सुनहु सरस्वती मातु

राम सागर अधम को

आश्रय तू ही देदातु

आप सब को बसंत पंचमी की बधाई

Happy Basant Panchami 2022

मौसम की नजाकत है

हसरतों ने पुकारा है

कैसे कहे की कितना याद करते है

यह संदेश उसी याद का एक इशारा है

Happy Basant Panchami 2022

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Khalida Zia News: खालिदा जिया के Bangladesh छोड़ने के बाद अब तानाशाही शुरू होने वाली है ?