हनुमान जी के इन 8 भक्तिमय मंत्रों का मंगलवार और शनिवार को करें जाप, सारे संकट बजरंग बली करेंगे दूर

हम आपको यहां पर कुछ मंत्रों के जाप करने के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इन मंत्रों का जाप करने से भक्तों को मनचाहा फल प्राप्त हो सकता है.

Hanuman ji mantra's : राम भक्त हनुमान को संकट मोचन (Sankat mochan Hanuman ji) के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इनकी पूजा-अर्चना करने और मंगलवार का व्रत रखने से सारी परेशानियां दूर होती हैं. ये अपने भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं. यही कारण है कि मंगल और शनिवार के दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें बजरंग बली के दर्शन के लिए लगती हैं. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ मंत्रों के जाप करने के बारे में बता रहे हैं जिससे आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं, आइए जानते हैं...

राम नवमी पर 13 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, पूजा और खरीदारी करने के लिए अच्छा समय

हनुमान जी के मंत्र 

रोगों के नाश के लिए

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।

शत्रु नाश के लिए 

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्।

सफलती और तरक्की के लिए

'ॐ हं हनुमते नम:।' 

मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए

'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।'

हनुमान मूल मंत्र

ॐ ऐं ह्रीं हनुमते श्री रामदूताय नमः॥

रुद्र हनुमान मंत्र

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय।
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा॥

हनुमान गायत्री मंत्र

ॐ आञ्जनेयाय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि।
तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्॥

पंचमुखी हनुमान मंत्र

ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा"

हं हनुमंते नम:”

ऊं नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा

ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट

कैसे करें मंत्र जाप 

आप हनुमान जी का मंत्र जाप रोज कर सकते हैं. इसकी शुरुआत आप शनिवार और मंगलवार से कर सकते हैं. मंत्रों का जाप करते समय मन हनुमान जी में लगाएं. पूरे श्रद्धा भाव से मंत्र का जाप करें. 

हनुमान जी के मंत्र जाप करने के लाभ - Benefits of chanting Hanuman Ji's mantra

  • इन मंत्रों का जाप करने से भक्तों को मनचाहा फल प्राप्त हो सकता.
  • मंगलवार के दिन इन मंत्रों का जाप करने से परिवार से क्लेश दूर होता है.
  • वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है. 
  • इसके अलावा तनाव दूर होता है.
  • काम में आ रही रुकावट भी दूर होती है.ट
  • शत्रुओं का नाश होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Prashant Kishore ने बिहार के चुनावी समीकरण पर क्या कहा? | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article