बैद्यनाथ मंदिर में इस दिन से बंद हो जाएगा स्पर्श पूजन, सावन शुरू होने से पहले कर लीजिए दर्शन

आपको बता दें कि भीड़ देखते हुए अर्घा पहली बार 2012 में बसंत पंचमी के दिन लगाया गया था. अर्घा व्यवस्था सफल रहने के बाद उसी साल से हर सावन माह में इसे लगाया जाने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सावन में भक्तों की भीड़ से निपटने के लिए गर्भगृह के बाहर अर्घा तो लगती ही है साथ ही दो बाहरी अर्घा भी लगाए जाते हैं.

Baidhnath temple : बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. यह 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है. जिसके कारण यहां पर पूरे साल भक्तों की भीड़ बाबा के दर्शन के लिए लगी रहती है. लेकिन सावन के महीने में तो यहां पर दर्शन पूजन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ता है. आपको बता दें कि सावन के महीने में बाबा को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ 10 किलो मीटर पहले से लग जाती है. इसलिए मंदिर के नियमों को सावन के महीने में बदल दिया जाता है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो. ऐसे में आइए जानते हैं, इस साल कब से स्पर्श पूजन बंद कर दिया जाएगा...

Rath Yatra 2025: कौन थीं जगन्नाथ प्रभु की देवदासियां ‘महारी'? जो रथ यात्रा में करती थीं नृत्य, जानिए ज्योतिषाचार्य से इसकी रोचक कथा

10 जुलाई से नहीं होगा स्पर्श पूजन

सावन के महीने में गर्भगृह में अर्घा लगा दिया जाता  है. इस साल 10 जुलाई से अर्घा शुरू हो जाएगी, क्योंकि 11 जुलाई से से सावन शुरू हो रहा है. इस दौरान स्पर्श पूजन आप नहीं कर सकेंगे. 

Advertisement

2012 में पहली बार लगी थी अर्घा

आपको बता दें कि भीड़ देखते हुए अर्घा पहली बार 2012 में बसंत पंचमी के दिन लगाया गया था. अर्घा व्यवस्था सफल रहने के बाद उसी साल से हर सावन माह में इसे लगाया जाने लगा.

Advertisement

भीड़ से निपटने के लिए लगती है अर्घा

सावन में भक्तों की भीड़ से निपटने के लिए गर्भगृह के बाहर अर्घा तो लगती ही है साथ ही, दो बाहरी अर्घा भी लगाए जाते हैं. यानी जो भक्त जैसे बच्चे, बूढ़े या महिलाएं लंबी कतार में लगकर गर्भगृह के दर्शन नहीं कर सकते, वे बाहरी अर्घा के माध्यम से बैद्यनाथ मंदिर के शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Trump-Putin Meeting: पुतिन से मिलेंगे ट्रंप...सामने आया पाखंड! | Khabron Ki Khabar | Ukraine
Topics mentioned in this article