Bada Mangal 2025 Wishes : बड़े मंगल के दिन दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजिए ये शुभकामना संदेश

आप इस खास दिन पर लोगों को मैसेज और सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम, प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान।

Bada Mangal wishes 2025 : ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले सभी मंगल को बड़ा मंगल (bada mangal kab hai) के नाम से जाना जाता है. इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही जगह-जगह पर धार्मिक आयोजन किए जाते हैं. इतनी ही नहीं बड़े मंगल के दिन भंडारे भी कराए जाते हैं. इस साल पहला बड़ा मंगल 13 मई को पड़ रहा है. ऐसे में आप इस खास दिन पर लोगों को मैसेज और सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े मंगल की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. 

इस साल कब से शुरू होगा बड़ा मंगल? जानें इसका महत्व, पूजा विधि और तिथि

बड़े मंगल शुभकामना संदेश 2025

कण-कण में विष्णु बसें जन-जन में श्रीराम,
प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान।

पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं !

बजरंगी भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर,
दाता अर्ज सुन लो मेरी अब,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

बड़े मंगल की शुभकामनाएं

दुख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम,
सब संकट का विनाश होता है.

Advertisement

बड़े मंगल की शुभकामनाएं !

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो तो हनुमान है. 

बड़े मंगल की शुभकामनाएं !

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनि के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.

Advertisement

बड़े मंगल की हार्दिक शुभकामनाएं .

सूर्येण प्रकाशः आनीतः।
पक्षिभिः सुन्दरं गीतं कृतम्।
पुष्पाणि हसन् उवाच,

बड़े मंगल की शुभकामना 

रामदूत हे केसरी नंदन, कौन तुम्हारे बिन मेरा,
जाय बचाए तुमने उनको, रोग शोक जिनको घेरा,
खाली मन तन के अंदर मे, भक्ति का रसधार भरू,
श्री राम जानकी के भक्त हनुमत मैं तुम्हें प्रणाम करूं.

Advertisement

पहले बड़ा मंगल की शुभकामनाएं !

कब-कब है बड़ा मंगलवार कब है 2025

  • 13 मई 2025, दिन मंगलवार को पहला बुढ़वा मंगल 
  • 20 मई 2025, दिन मंगलवार को द्वितीय बुढ़वा मंगल 
  • 27 मई 2025, दिन मंगलवार को तृतीय बुढ़वा मंगल
  • 02 जून 2025, दिन मंगलवार को चतुर्थ बुढ़वा मंगल
  • 10 जून 2025, दिन मंगलवार को पंचम बुढ़वा मंगल 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India
Topics mentioned in this article