Baba venga bhavishyavani 2025 : बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता अपने जीवनकाल में कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो सच साबित हुई हैं, जिसमें 9/11 आतंकी हमला, ब्रेक्सिट या फिर सुनामी की तबाही, सोवियत संघ का पतन, चेर्नोबिल दुर्घटना और यहां तक कि बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी भी शामिल है. ये सारी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. अब दुनिया 2025 में प्रवेश कर चुकी है, जिसे लेकर भी बाबा वेंगा ने कई भविष्यवणियां की हैं जो डराने वाली हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में एक-एक करके...
साल 2025 की बाबा वेंगा की भविष्यवाणी - Baba Venga's prediction for the year 2025
बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए भविष्यवाणी की है कि यह साल आर्थिक रूप से अस्थिर हो सकता है, राजनैतिक तनाव बढ़ेंगे, व्यापार को लेकर बड़े देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति आ जाएगी, जिससे कारण अर्थ व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कई देशों को मंदी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी यह भी दावा करती है कि मानवता का पतन 2025 में शुरू हो जाएगा और सन 5079 तक दुनिया खत्म हो जाएगी.
बाबा वेंगा की सभी भविष्यवाणियों में से अब तक भूकंप के बारे में की गई भविष्यवाणी बिल्कुल सच थी. 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड के कुछ हिस्सों में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गये.
साल 2025 के शुरुआत में ही चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ युद्ध तेज हो गया. अमेरिका ने चीन के उत्पादों पर 145 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दिया. जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है. अमेरिका के इस फैसले को लेकर शेयर बाजारों में लगातार अनिश्चितता बनी हुई है.
वहीं, हाल ही में पाकिस्तान और भारत के बीच हुआ युद्ध, इस बात का साफ संकेत है कि बाबा वेंगा की 2025 के लिए की गई भविष्यवाणियां सच हैं. ऐसे में जरूरत है एक अच्छी नीति की ताकि हम आने वाली समस्याओं से बच सकें.
बाबा वेंगा ने की है और क्या भविष्यवाणी ?
2025 में यूरोप में संघर्ष से महाद्वीप की आबादी तबाह हो जाएगी.
2028 में मनुष्य ऊर्जा स्रोत के रूप में शुक्र ग्रह की खोज शुरू कर देगा.
2033 में दुनिया भर में समुद्र का जल स्तर बढ़ जाएगा.
2076 में साम्यवाद दुनिया भर के देशों में फैल जाएगा.
2130 में मनुष्य एलियन से संपर्क कर सकते हैं.
2170 में भीषण सूखा पड़ेगा, जिससे जन धन की बड़ी हानि होगी.
3005 पृथ्वी मंगल ग्रह पर एक सभ्यता के साथ युद्ध में उतरेगी.
3797 में पृथ्वी खाली करनी पड़ेगी क्योंकि यह रहने लायक नहीं बचेगी.
वहीं, 5079 दुनिया खत्म हो जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)