बृहस्पति और राहु की कुंडली के 11वें भाव में प्रवेश करने से इस राशि के लिए अगस्त का महीना होगा शुभ 

गस्त का महीना इस राशि के लिए बहुत अच्छा होने वाला है क्योंकि बृहस्पति और राहु की कुंडली के 11वें भाव में प्रवेश करने से इनको बहुत फायदा पहुंचने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लेकिन यह महीना स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं होगा, हेल्थ के प्रति आपको संभलने की जरूरत है.

August zodiac 2023 : मिथुन राशि (gemini) एक ऐसी है जिसे कम मेहनत में भी अच्छा लाभ प्राप्त होता है. बस इस राशि की कमी होती है कि, ये फैसले बार-बार बदलते हैं. हालांकि अगस्त का महीना (august month zodiac 2023) इस राशि के लिए बहुत अच्छा होने वाला है क्योंकि बृहस्पति (Jupiter zodiac) और राहु (rahu zodiac) की कुंडली (kundali 2023) के 11वें भाव में प्रवेश करने से इनको बहुत फायदा पहुंचने वाला है. लेकिन सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं होगी. पेट संबंधी (upset stomach) परेशानी उठानी पड़ सकती है. हालांकि काम और वैवाहिक जीवन में राशि का यह परिवर्तन अच्छा होगा. 

राशि परिवर्तन के लाभ

- इस राशि के परिवर्तन से मिथुन राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा. आप सेविंग कर पाएंदे. अगर आप बिजनेसमैन हैं तो लाभ होने वाले हैं, जो भी निवेश करेंगे उससे आपको फायदा ही पहुंचने वाला है. 

- लेकिन यह महीना स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा नहीं होगा, हेल्थ के प्रति आपको संभलने की जरूरत है. इस महीने के पहले सप्ताह में आप पेट दर्द से परेशान रह सकते हैं. साथ ही पाचन संबंधी समस्या से गुजर सकते हैं, लेकिन महीने के उत्तरार्ध में सेहत में सुधार आएगा और आप सेहतमंद महसूस करेंगे. 

- वहीं, इस महीने वैवाहिक जीवन अच्छा बीतने वाला है.जिसके कारण आपका रिश्ता और मजबूत होगा. रिश्ते में परिपक्वता के कारण जातकों के बीच अच्छी समझ बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में सफलता प्राप्त होगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article