अगस्त में पड़ने वाले हैं कई व्रत और त्योहार, रक्षाबंधन से लेकर नाग पंचमी तक की जानिए तारीख

August Festivals: 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक कौन-कौनसे व्रत रखे जाएंगे और कौनसे त्योहार पड़ेंगे इसकी पूरी लिस्ट देख लीजिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
August Vrat List: इस महीने में कौन-कौनसे व्रत-त्योहार आएंगे जानें यहां. 

August Vrat: अगस्त का आधा महीना श्रावण का होता है और दूसरा आधा भाद्रपद का. इस माह कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं जिनमें रक्षाबंधन, प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat), नाग पंचमी, संकष्टी चतुर्थी और श्रावण पूर्णिमा आदि शामिल हैं. वहीं, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को लेकर भी उलझन की स्थिति बनती दिख रही है. ऐसे में हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन की तिथि यहां व्रत की सूची में दी गई है. इस माह मासिक शिवरात्रि भी पड़ेगी और साथ ही परम एकादशी भी मनाई जाएगी. जानिए किस दिन कौनसा त्योहार पड़ेगा या कौनसा व्रत रखा जाएगा.

अगस्त महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

1 अगस्त - अधिकमास पूर्णिमा व्रत, मंगला गौरी व्रत
2 अगस्त - पंचक शुरू
4 अगस्त - विभुवन संकष्टी चतुर्थी
7 अगस्त - सावन सोमवार
8 अगस्त - मंगला गौरी व्रत, कालाष्टमी
12 अगस्त - पुरुषोत्तम एकादशी
13 अगस्त - रवि प्रदोष व्रत
14 अगस्त - अधिकमास मासिक शिवरात्रि, सावन सोमवार
15 अगस्त - मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त - अधिकमास अमावस्या
19 अगस्त - हरियाली तीज
21 अगस्त - नाग पंचमी
27 अगस्त - श्रावण पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त - प्रदोष व्रत
30 अगस्त - रक्षा बंधन
31 अगस्त - सावन पूर्णिमा व्रत

श्रावण होने के चलते अगस्त का महीना बेहद पवित्र माना जा रहा है. इस माह पड़ने वाले व्रत त्योहार भक्तों के बीच अत्यधिक महत्व रखते हैं. अधिकमास होने के चलते भी सावन का महीना एक से ज्यादा माह का हो चुका है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
New Delhi की झुग्गी वालों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा संदेश, 'गलती से गलत स्याही लग वाली...' | AAP
Topics mentioned in this article