Astrology: लोहे का दान क्यों होता है अशुभ, ज्योतिष के अनुसार जानें किन चीजों का दान है वर्जित

Astrology Tips: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिनका दान करना अशुभ है. आइए जानते हैं कि लोहे का दान करना क्यों अशुभ माना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Astrology Tips: लोहा समेत इन चीजों का दान अशुभ माना गया है.

Astrology Tips: ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि दान करने से कुंडली से बुरे दोष कम होते हैं. यहीं वजह है कि लोग पूर्णिमा, अमावस्या और एकादशी के दिन दान करते हैं. दरअसल कई बार व्यक्ति नासमझी और भूलवश ऐसी वस्तुओं का दान कर देता है, जिसे शास्त्रों में वर्जित किया गया है. धार्मिक मान्यता और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दान करने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिनका दान करना अशुभ है. लोहे आदि का दान करना वर्जित बताया गया है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर लोहे का दान क्यों नहीं किया जाता और किन चीजों का दान वर्जित है. 

शास्त्रों में इन चीजों का दान है वर्जित 

- ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार लोहे का दान करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं. दरअसल लोहे का संबंध शनि देव से माना गया है. यही वजह है कि शनि देव से संबंधित जीजों का दान शनिवार को नहीं करना चाहिए. इसके अलावा लोहे से बनी वस्तुओं का दान भी वर्जित माना गया है. कहा जाता है कि लोहा दान करने से जातक को धन हानि के साथ शारीरिक कष्ट भी हो सकता है.

- आमतौर पर शनि देव को लोग सरसों का तेल अर्पित करते हैं. लेकिन गलती से भी इसका दान नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ऐसा करने से जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

- शास्त्रों में नमक का दान वर्जित माना गया है. कहा जाता है कि नमक का दान करने से जातक पर शनि देव की साढ़ेसाती का प्रकोप हो सकता है. इसके अलावा नमक का दान करने से मनुष्य पर कर्ज भी होने की संभावना रहती है. 

- हिंदू धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक माचिस का दान भी नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो माचिस का दान करने से घर की शांति भंग हो जाती है. इतना ही नहीं घर के सदस्यों में मनमुटाव भी हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sydney Test में हार के बाद India ने गंवाई Border Gavaskar Trophy, इस हार का जिम्मेदार कौन ?
Topics mentioned in this article