भगवान शंकर के भक्त हैं तो उन्हें चढ़ाएं यह प्रिय चीजें, प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना करेंगे पूरी

Lord Shiva Worship: भगवान शिव के भक्त हैं तो पूजा में उन्हें उनकी प्रिय चीजें अर्पित करें. प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना करेंगे पूरी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एक लोटे मे जल लीजिए. उसमें पीपल के पांच पत्ते डाल शिव भगवान को जल चढ़ाएं.

Astro Tips: जीवन में कभी कभी खराब समय का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे समय में उन्नति के प्रयासों के साथ साथ भाग्य को बदलने वाले उपायों (Upay) का भी सहारा लेना काम आ सकता है. खासकर शिव भगवान (Lord Shiva) को प्रसन्न करने से खराब समय बदलने में मदद मिल सकती है. इसके लिए भगवान शंकर को उनकी प्रिय चीजें चढ़ानी चाहिए. इंस्टाग्राम पर deepika_brijvlogger अकाउंट से ऐसे ही कुछ उपाय शेयर किए गए हैं. इन उपायों को अपनाने से खराब समय से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं खराब समय को बदलने के लिए कौन सा उपाय आ सकता है काम.

खराब समय को बदलने का उपाय  (Remedies For Bad Time)

पीपल के पत्ते का उपाय

एक लोटे मे जल लीजिए. उसमें पीपल के पांच पत्ते डाल दें. थाड़े से काले तिल डाल दे और हल्दी की एक गांठ डाल दें. इस लोटे के जल को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर चढ़ा दें. लोटे के पीपल के पत्तों से जल को अपने पर छिड़क लें. इस उपाय से तीन दिन के अंदर असर नजर आने लगेगा.

Advertisement

धतूरे का उपाय

सोमवार को धतुरे का उपाय करने से भी समय को बदलने में मदद मिल सकती है. इसके लिए भगवान शंकर को जल चढ़ाने के बाद धतूरा अर्पित करें. भगवान शिव की पूजा के दौरान जल चढ़ाने के बाद बेलपत्र और धतूरा जरूर चढ़ाया जाता है. कहते हैं कि धतूरा भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है.

Advertisement

मछलियों को आटा खिलाने का उपाय 

ॐ नमो शिवाय मंत्र का पाठ करते हुए मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से भी खराब समय बदल जाता है. ये उपाय सोमवार से शुरू करना चाहिए.  कहते हैं ऐसा करने से बुरा समय खत्म हो जाता है और अच्छे समय की शुरुआत होती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या होगा Mehrauli की जनता का फ़ैसला? | Public Opinion | NDTV India