Astrology Tips: घर खरीदने का सपना नहीं हो रहा पूरा तो करें ये उपाय, दूर होगी हर अड़चन

बड़े शहरों में किराये पर रहने वाले लाखों लोग रोज ये सपना देखते हैं और इसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर आप किराये के घर पर रहते हुए कुछ उपाय करें.

Own House Home Remedies:किसी बड़े शहर में नौकरी (Job) की तलाश जब पूरी हो जाती है तो उसके बाद एक ही सपना होता है कि इस शहर में अपना भी एक आशियाना हो. बड़े शहरों (Big Cities) में किराये पर रहने वाले लाखों लोग रोज ये सपना देखते हैं और इसे पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं. कुछ लोगों का ये सपना पूरा हो जाता है, वहीं कुछ लोग कई कारणों से इसे पूरा नहीं कर पाते हैं. कई बार ऐसी कोई अड़चन सामने आ जाती है कि घर खरीदना मुमकिन नहीं हो पाता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो ऐसी अड़चनों को दूर करने में मदद कर सकते हैं.

नीम की लकड़ी का घर


ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर आप किराये के घर पर रहते हुए कुछ उपाय करें तो आपका घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. साथ ही इसमें आने वाली तमाम अड़चनों को भी ये दूर करता है. इसके मुताबिक अगर आप घर खरीदना चाहते हैं तो नीम की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवा लें, इसके बाद इसे गरीब बच्चों को दे दें. आप इस घर को किसी मंदिर में भी रख सकते हैं. ऐसा करने से आपके घर खरीदने में कोई अड़चन नहीं आएगी.



भगवान गणेश की पूजा


अगर आपको लग रहा है कि आपके घर खरीदने में कई तरह के विघ्न पैदा हो रहे हैं तो आप विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा कर सकते हैं. भगवान गणेश को लाल फूल भी अर्पित करें और हो सके तो बुधवार को उपवास भी रखें. गणेश जी की कृपा से आपके सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.

Advertisement

मिट्टी का घर बनाकर जलाएं दीया 


घर का सपना देखने वालों के लिए एक उपाय और बताया जाता है, जिसमें पूजा करने की जगह पर मिट्टी का घर बनाया जाता है और हर रविवार उसमें तेल का दीपक जलाते हैं. ऐसा करने के बाद उस घर के अंदर एक कपूर भी जलाते हैं, जिससे घर बनाने का सपना जल्दी पूरा होगा और अड़चन खत्म हो जाएंगीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन
Topics mentioned in this article