ज्योतिषाचार्य से जानिए इस बार 12 राशियों के लिए सावन का महीना कैसा होने वाला है....

इस बार सावन में सूर्य, मंगल और शुक्र अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से इन तीनों ग्रहों की बदली चाल राशियों पर क्या डालेगी प्रभाव.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
sawan zodiac 2025 : सूर्य, मंगल और शुक्र अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.

Zodiac sign 2025 : सावन का महीना महादेव की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. इस साल 11 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है और 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार व्रत रखा जाएगा. मान्यता है जो लोग सावन सोमवार का व्रत करते हैं, उनके जीवन में भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है. वैसे सावन का व्रत कुंआरी लड़कियों और विवाहित स्त्रियों के बीच ज्यादा प्रचलित है. क्योंकि मान्यता है इससे अविवाहित लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है और सुहागनों के वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है. इस बार सावन का सोमवार आपके लिए और खास होने वाला है क्योंकि सूर्य, मंगल और शुक्र अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से इन तीनों ग्रहों की बदली चाल राशियों पर क्या डालेगी प्रभाव.

इस बार भड़ली नवमी में नहीं कर पाएंगे मांगलिक कार्य, यहां जानिए इसके पीछे का कारण

12 राशियों के लिए सावन का महीना कैसा होगा

मेष : इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा. राजनीतिक क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त हो सकता है.

वृष : राशि वृष राशि वालों को धन संपत्ति प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं, विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं.

मिथुन : इस राशि वालों को किसी पुरानी समस्या से छुटकारा मिलेगा. सत्ता शासन में भागीदारी मिल सकती है.

कर्क : इस राशि के जातकों को भूमि, भवन, वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा.

सिंह : इस राशि वालों को सावधान रहना होगा. दुर्घटना होने के संकेत मिल रहे हैं. शारीरिक स्वास्थ्य में गिरावट रहेगी.

कन्या : इस राशि वालों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जीवनसाथी से दूर रहना पड़ सकता है. मित्रों के साथ अनबन हो सकती है. 

तुला : इस राशि वालों को व्यापार में सफलता मिल सकती है, कोई अधूरा कर पूरा हो सकता है.

वृश्चिक : इस राशि वालों को संतान से सुख प्राप्त होगा, पुत्र सुख में वृद्धि हो सकती है, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.

धनु : इस राशि वालों के शत्रुओं में वृद्धि हो सकती है, माता का स्वास्थ्य खराब होने के संकेत मिल रहे हैं.

Advertisement

मकर : इस राशि वालों की कोई महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है, आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे. 

कुंभ : इस राशि वालों को पैतृक धन संपत्ति मिलने के संकेत मिल रहे हैं, वाणी पर संयम रखें अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. 

मीन : इस राशि वालों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है, नौकरी में स्थान परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं और परिवार में  तनाव उत्पन्न हो सकता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: कल्प केदार मंदिर के मुख्य पुजारी के घर पर मातम, भाई लापता, परिवार
Topics mentioned in this article