Ashadha Som Pradosh 2022: आषाढ़ के सोम प्रदोष व्रत में भक्त जरूर करते हैं ये पाठ, मिलती है शिव जी की विशेष कृपा

Ashadha Som Pradosh 2022: आषाढ़ सोम प्रदोष व्रत 11 जुलाई, सोमवार को रखा जाएगा. इस दिन शिव चालीसा का पाठ करना शुभ माना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
Ashadha Som Pradosh 2022: आषाढ़ सोम प्रदोष व्रत भगवान शिव की कृपा पाने के लिए खास होता है.

Ashadha Som Pradosh 2022: प्रदोष व्रत भगवान शिव (Lord Shiva) के साथ-साथ मां पार्वती (Maa Parvati) की कृपा पाने के लिए खास होता है. आषाढ़ मास के शुक्ल की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस बार यह 11 जुलाई को पड़ रहा है. 11 जुलाई को सोमवार है. ऐसे में यह सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat) कहा जाएगा. सोम प्रदोष व्रत संकटों से मुक्ति पाने के लिए भी खास माना जाता है. धार्मिक मान्यतानुसार इस सोम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की विधिवत उपासना करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा इस दिन शिव चालीसा का पाठ करना भी शुभ माना गया है. 

आषाढ़ सोम प्रदोष व्रत तिथि और शुभ मुहूर्त | Som Pradosh 2022 Date and Shubh Muhurat

प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) त्रयोदशी तिथि में रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 11 जुलाई को सुबह 11 बजकर 13 मिनट से हो रही है. वहीं त्रयोदशी तिथि की समाप्ति 12 जुलाई को सुबह 7 बजकर 46 मिनट पर होगी. सोम प्रदोष व्रत के दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 22 मिनट से रात 9 बजकर 24 मिनट तक है.

Som Pradosh Vrat 2022: आषाढ़ सोम प्रदोष व्रत के दिन बन रहे हैं 4 शुभ योग, जानें पूजा-विधि

सोम प्रदोष व्रत में किया जाता है शिव चालीसा का पाठ

दोहा

जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान

कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान

चौपाई

जय गिरिजा पति दीन दयाला, सदा करत सन्तन प्रतिपाला

भाल चन्द्रमा सोहत नीके, कानन कुण्डल नागफनी के

अंग गौर शिर गंग बहाये, मुण्डमाल तन क्षार लगाए

वस्त्र खाल बाघम्बर सोहे, छवि को देखि नाग मन मोहे

मैना मातु की हवे दुलारी, बाम अंग सोहत छवि न्यारी

कर त्रिशूल सोहत छवि भारी, करत सदा शत्रुन क्षयकारी

नन्दि गणेश सोहै तहँ कैसे, सागर मध्य कमल हैं जैसे

कार्तिक श्याम और गणराऊ, या छवि को कहि जात न काऊ

देवन जबहीं जाय पुकारा, तब ही दुख प्रभु आप निवारा

किया उपद्रव तारक भारी, देवन सब मिलि तुमहिं जुहारी

तुरत षडानन आप पठायउ, लवनिमेष महँ मारि गिरायउ

आप जलंधर असुर संहारा, सुयश तुम्हार विदित संसारा

त्रिपुरासुर सन युद्ध मचाई, सबहिं कृपा कर लीन बचाई

किया तपहिं भागीरथ भारी, पुरब प्रतिज्ञा तासु पुरारी

दानिन महँ तुम सम कोउ नाहीं, सेवक स्तुति करत सदाहीं

वेद माहि महिमा तुम गाई, अकथ अनादि भेद नहिं पाई

प्रकटी उदधि मंथन में ज्वाला, जरत सुरासुर भए विहाला

कीन्ही दया तहं करी सहाई, नीलकण्ठ तब नाम कहाई

पूजन रामचन्द्र जब कीन्हा, जीत के लंक विभीषण दीन्हा

सहस कमल में हो रहे धारी, कीन्ह परीक्षा तबहिं पुरारी

एक कमल प्रभु राखेउ जोई, कमल नयन पूजन चहं सोई

कठिन भक्ति देखी प्रभु शंकर, भए प्रसन्न दिए इच्छित वर

जय जय जय अनन्त अविनाशी, करत कृपा सब के घटवासी

दुष्ट सकल नित मोहि सतावै, भ्रमत रहौं मोहि चैन न आवै

त्राहि त्राहि मैं नाथ पुकारो, येहि अवसर मोहि आन उबार

लै त्रिशूल शत्रुन को मारो, संकट ते मोहि आन उबारो

मात-पिता भ्राता सब होई, संकट में पूछत नहिं कोई

स्वामी एक है आस तुम्हारी, आय हरहु मम संकट भारी

धन निर्धन को देत सदा हीं, जो कोई जांचे सो फल पाहीं

अस्तुति केहि विधि करैं तुम्हारी, क्षमहु नाथ अब चूक हमारी

शंकर हो संकट के नाशन, मंगल कारण विघ्न विनाशन

योगी यति मुनि ध्यान लगावैं, शारद नारद शीश नवावैं

नमो नमो जय नमः शिवाय, सुर ब्रह्मादिक पार न पाय

जो यह पाठ करे मन लाई, ता पर होत है शम्भु सहाई

ॠनियां जो कोई हो अधिकारी, पाठ करे सो पावन हारी

पुत्र होन कर इच्छा जोई, निश्चय शिव प्रसाद तेहि होई

पण्डित त्रयोदशी को लावे, ध्यान पूर्वक होम करावे

त्रयोदशी व्रत करै हमेशा, ताके तन नहीं रहै कलेशा

धूप दीप नैवेद्य चढ़ावे, शंकर सम्मुख पाठ सुनावे

जन्म जन्म के पाप नसावे, अन्त धाम शिवपुर में पावे

कहैं अयोध्यादास आस तुम्हारी, जानि सकल दुःख हरहु हमारी

दोहा

नित्त नेम कर प्रातः ही, पाठ करौं चालीसा

तुम मेरी मनोकामना, पूर्ण करो जगदीश

Sawan Shivratri 2022 Date: इस दिन है सावन शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग, मौके पर पहुंचे CM Yogi