आषाढ़ गुप्त नवरात्रि है इस दिन, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त जानें यहां और इस पूजा विधि से करें पूजा

Ashadha Gupt Navratri upay : आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत शनिवार 6 जुलाई को होगी और सोमवार 15 जुलाई तक चलेगी. इस बार यह नवरात्रि 10 दिनों तक रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
shadha Gupt Navratri katha : आषाढ़ गुप्त नवरात्रि कथा.

Ashadha Gupt Navratri 2024 : हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व होता है. इन दिनों माता रानी के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. साल में चार बार नवरात्रि (Navratri) मनाई जाती है. इसमें चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती है. ऐसे लोग जो तंत्र मंत्र में लीन रहते हैं, उनके लिए गुप्त नवरात्रि बेहद महत्व है. पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत शनिवार 6 जुलाई को होगी और सोमवार 15 जुलाई तक चलेगी. इस बार ये नवरात्रि 10 दिनों तक रहेगी. भक्त गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं.  आइए जानते हैं इस व्रत और पूजा से जुड़ी हर जानकारियां...

कब से शुरू होने वाला है चातुर्मास, जानिए इस समय कौन सी गलतियों भूलकर भी नहीं करनी चाहिए

कब की जाएगी कलश स्थापना

गुप्त नवरात्रि के प्रतिपदा तिथि में घर और मंदिर में कलश स्थापना होगी. इस साल आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्रि में घोड़ा माता रानी की सवारी है. माना जाता है कि जब मां घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बनती हैं. गुप्त नवरात्रि में माता दुर्गा के 10 महाविद्याओं की तांत्रिक तरीके से पूजा की जाती है. इस व्रत को करने से माता दुर्गा की विशेष कृपा बरसती है. इस बार गुप्त नवरात्रि के पहले दिन अमृत सिद्धि योग बन रहा है, जो बेहद शुभ माना जाता है.

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 

1. आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्रि की कलश स्थापना का मुहूर्त 6 जुलाई सुबह 5 बजकर 11 मिनट से सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर है.

Advertisement

2. अभिजित मुहूर्त में कलश स्थापना नहीं की जाती है. यह मुहूर्त सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक है. 

Advertisement

गुप्त नवरात्रि 2024 किस दिन क्या है

6 जुलाई-  प्रतिपदा तिथि, मां काली

7 जुलाई-  द्वितीया तिथि, मां तारा

8 जुलाई-  तृतीया तिथि, मां त्रिपुर सुंदरी

9 जुलाई-  चतुर्थी तिथि, मां भुवनेश्वरी

10 जुलाई- पंचमी तिथि, मां छिन्नमस्तिका

11 जुलाई- षष्ठी तिथि, मां त्रिपुर भैरवी

12 जुलाई- सप्तमी तिथि, मां धूमावती

13 जुलाई-  अष्टमी तिथि, मां बगलामुखी

14 जुलाई-  नवमी तिथि, मां मातंगी

15 जुलाई-  दशमी तिथि, मां कमला

गुप्त नवरात्रि में करें ये उपाय 

1. सुबह-शाम दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.

2. दोनों वक्त लौंग और बताशे का भोग लगाएं.

3. माता को लाल फूल चढ़ाएं.

4. मां का मंत्र पढ़कर ध्यान लगाएं.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article