Ashadh Vinayak Chaturthi 2025 : आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी पर पूजा का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 47 मिनट का रहेगा, यहां जानिए कितने से कितने बजे तक

विनायक चतुर्थी के दिन व्रत करना और विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करने से भगवान गणेश जीवन में आने वाली विघ्न और बाधाएं दूर कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस साल आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी पर हर्षण योग बन रहा है.

Ashadh Vinayak Chaturthi kab hai 2025 : हिन्दू धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है. यह व्रत हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है इस दिन सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. साथ ही जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. इस साल विनायक चतुर्थी 28 जून को मनाई जाएगी.  ऐसे में आइए जानते हैं आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी का पूजा का शुभ (vinayaj chaturthi puja muhurat 2025) मुहूर्त क्या है.

रामायण की यह चौपाई है सबसे पावरफुल, हर दिन करिए इसका पाठ, जन्म-जन्मांतर के पाप जाते हैं धुल!

विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त, योग और नक्षत्र - Vinayaka Chaturthi Puja auspicious time, yoga and constellation

  • इस बार 28 जून को विनायक चतुर्थी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 01 मिनट से दोपहर 01 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. इस समय में व्रती लोगों को भगवान गणेश की पूजा कर लेनी चाहिए. यानी कुल अवधि 2 घंटे 47 मिनट की होगी .
  • वहीं, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 05 मिनट से 04 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. आपको बता दें कि इस दिन अभिजित मुहूर्त दिन में 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा.
  • इस बार विनायक चतुर्थी खास होने वाली है क्योंकि पूरे दिन रवि योग रहेगा. इस दिन रवि योग सुबह 06 बजकर 35 मिनट से शुरू होगा, जो अगले दिन यानी 29 जून रविवार को सुबह 05 बजकर 26 मिनट पर खत्म होगा. 
  • इस साल आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी पर हर्षण योग बन रहा है. यह संयोग 28 जून को शाम 07 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. 

विनायक चतुर्थी महत्व - Vinayaka Chaturthi Significance

विनायक चतुर्थी के दिन व्रत करना और विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करने से भगवान गणेश जीवन में आने वाली विघ्न और बाधाएं दूर कर देते हैं. वहीं, इनके आशीर्वाद से जीवन में शुभता बढ़ती है, ज्ञान, बुद्धि, धन, बल आदि में भी वृद्धि होती है. आपको बता दें कि जिस घर में गणेश जी की कृपा होती है, वहां पर किसी प्रकार का दोष नहीं होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
'अपनी डिलीवरी डेट बताओ, उठवा लेंगे', Viral Bhabhi Leela Sahu पर BJP MP Rajesh Mishra का तंज!
Topics mentioned in this article