Amla Navami 2024 : आज है आंवला नवमी, यहां जानिए पूजन शुभ मुहूर्त , विधि और सामग्री

Significance of amla navami : आंवला नवमी को जो भी शुभ कार्य, जैसे- दान, पूजा, भक्ति, सेवा आदि किए जाते हैं, उनका पुण्य कई जन्मों तक प्राप्त होता है. ऐसे में आइए जानते हैं आंवला नवमी की पूजा, मुहूर्त, विधि, सामग्री और महत्व.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Amla navami puja vidhi : आंवला नवमी के दिन महिलाएं सुबह स्नान करके आंवले के पेड़ के नीचे साफ-सफाई करें.

Akshay navami puja muhurat 2024 : हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी मनाई जाती है. आंवला नवमी को अक्षय नवमी के नाम से भी जाना जाता है. अक्षय नवमी को विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा के लिए जानी जाती है. साथ ही इस दिन आंवले के पेड़ की भी पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार अक्षय नवमी के दिन किया गया पुण्य कभी समाप्त नहीं होता. इस दिन जो भी शुभ कार्य, जैसे- दान, पूजा, भक्ति, सेवा आदि किए जाते हैं, उनका पुण्य कई जन्मों तक प्राप्त होता है. ऐसे में आइए जानते हैं आंवला नवमी की पूजा, मुहूर्त, विधि, सामग्री और महत्व.

Ganga snan date 2024 : गंगा स्नान 15 नवंबर को है या 16, यहां जानिए सही तारीख और मुहूर्त

आंवला नवमी तिथि 2024 - Amla navami 2024 date

  • नवमी तिथि प्रारम्भ - नवम्बर 09, 2024 को 10:45 PM
  • नवमी तिथि समाप्त - नवम्बर 10, 2024 को 09:01 PM

पूजा शुभ मुहूर्त 2024

10 नवंबर को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक.  इसके बाद अपरान्ह 1 बजकर 20 मिनट से 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.
 

Advertisement

आंवला नवमी पूजन सामग्री - Amla navami pujan samagri

आंवला नवमी पूजा के लिए हल्दी, कच्चा दूध, कुमकुम, अक्षत, फूल और चंदन चाहिए.

आंवला नवमी पूजा विधि - Amla navami puja vidhi

  • आंवला नवमी के दिन महिलाएं सुबह स्नान करके आंवले के पेड़ के नीचे साफ-सफाई करें.
  • इसके बाद आंवले के पेड़ के नीचे पूर्व दिशा में खड़े होकर जल और दूध चढ़ाएं.
  • फिर आंवले के पेड़ के चारों ओर रुई लपेटें और 7 बार परिक्रमा करें.
  • अंत में, आंवले की आरती करके परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करें.

आंवला नवमी महत्व - Significance of amla navami

आंवला नवमी की पूजा उत्तर भारत में प्रमुखता से की जाती है. इस दिन, आंवले के पेड़ के नीचे भोजन पकाया जाता है और परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर भोजन करते हैं. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन कराने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और देवी अन्नपूर्णा की कृपा भी प्राप्त होती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article