Purnima Tithi in 2024: साल 2024 में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि, आज ही नोट कर लें तारीख और शुभ मुहूर्त

Purnima kab hai : हिंदू धर्म में पूर्णिमा का खास महत्व होता है. इस दिन लोग व्रत करते हैं और इन्हें अलग-अलग नाम से जाना जाता है. साल 2024 में कब-कब कौन सी पूर्णिमा पड़ेगी आइए आपको बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Purnima Tithi in 2024: साल 2024 में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि, आज ही नोट कर लें तारीख और शुभ मुहूर्त
Guru purnima 2024 : आपको बताते हैं आने वाले साल में जनवरी से लेकर दिसंबर तक कब-कब पूर्णिमा की तिथि पड़ेगी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चलिए बताते हैं कब है गुरु पूर्णिमा.
  • 2024 में पूरे साल यह है पूर्णिंमा की तिथि.
  • आज ही कर लें सारी डेट नोट्स.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Purnima Dates 2024: पूर्णिमा यानि वो दिन जिस दिन पूरा चंद्रमा दिखता है. लेकिन हिंदू धर्म में हर पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है (Importance Of Purnima) और उन्हें अलग-अलग नाम से जाना जाता है. पूर्णिमा के दिन व्रत, दान, स्नान, सूर्य देव (Lord Surya) को अर्घ्य देने का खास महत्व होता है, ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं आने वाले साल में जनवरी से लेकर दिसंबर तक कब-कब पूर्णिमा की तिथि पड़ेगी और इसका शुभ मुहूर्त क्या है.(Purinma Dates And Shubh Muhurt 2024)

जनवरी 

साल 2024 की पहली पूर्णिमा 25 जनवरी 2024 गुरुवार के दिन पड़ेगी इस पौष पूर्णिमा कहा जाता है. इस पूर्णिमा की तिथि 24 जनवरी रात 9:52 से शुरू हो जाएगी, जो कि 25 जनवरी गुरुवार 11:26 तक रहेगी.

फरवरी 

फरवरी में माघ पूर्णिमा तिथि 24 फरवरी के दिन मनाई जाएगी, लेकिन इसकी शुरुआत 23 फरवरी 2024 को 3:36 से शुरू हो जाएगी, जो कि 24 फरवरी, शनिवार शाम 6:03 तक रहेगी.

Advertisement

मार्च 

25 मार्च 2024 को फाल्गुन पूर्णिमा मनाई जाएगी. इसका शुभ मुहूर्त 24 मार्च 2024 को सुबह 9:57 से शुरू होकर 25 मार्च दोपहर 12:32 तक रहेगा.

Advertisement

अप्रैल 

23 अप्रैल 2024 को चैत्र पूर्णिमा मनाई जाएगी, जो 23 अप्रैल दोपहर 3:27 पर शुरू होगी और 24 अप्रैल को 5:20 पर पूर्णिमा की तिथि खत्म हो जाएगी.

Advertisement

मई

वैशाख पूर्णिमा का पावन त्योहार 23 मई 2024 को मनाया जाएगा, जो कि 22 मई शाम 6:49 पर शुरू हो जाएगा और 23 मई गुरुवार 7:24 तक रहेगा.

Advertisement

जून 

जून के महीने में ज्येष्ठ पूर्णिमा मनाई जाएगी, जो 22 जून 2024 को होगी. हालांकि, इसकी तिथि की शुरुआत 21 जून शाम 7:33 पर शुरू हो जाएगी जो 22 जून शाम 6:39 पर खत्म होगी.

जुलाई 

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत 21 जुलाई 2024 को पड़ेगा, इसकी शुरुआत 20 जुलाई शाम 6:01 से होगी और 21 जुलाई शाम 3:48 पर यह पूर्णिमा खत्म हो जाएगी.

अगस्त 

श्रावण मास की पूर्णिमा 19 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी, जिसकी तिथि 3:07 से शुरू होगी और इसका समापन 19 अगस्त 2024 को सोमवार रात 11:57 पर होगा.

सितंबर 

भाद्रपद पूर्णिमा 18 सितंबर 2024 बुधवार के दिन मनाई जाएगी, जिसकी शुरुआत 17 सितंबर सुबह 11:40 पर होगी और 18 सितंबर, बुधवार सुबह 8:06 पर इसका समापन होगा.

अक्टूबर 

आश्विन पूर्णिमा व्रत इस साल 17 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा, इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर रात 8:44 पर होगी जो कि 17 अक्टूबर, गुरुवार शाम 4:58 तक रहेगी.

नवंबर 

साल 2024 में कार्तिक पूर्णिमा की तिथि 15 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी, इसकी तिथि 6:21 पर शुरू होगी और समापन 3:00 बजे होगा.

दिसंबर 

मार्गशीर्ष पूर्णिमा दिसंबर के महीने में 15 तारीख को मनाई जाएगी. इसकी शुरुआत 14 दिसंबर शाम 5:01 पर होगी और इसका समापन 15 दिसंबर 2024 को दोपहर 2:33 पर होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Updates: पिता के दोस्त का दावा, 'टेनिस नहीं, किसी और वजह से से हुई हत्या
Topics mentioned in this article