Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया पर करें ये काम, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

यह तिथि ऐसी होती जिसमें आपको शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है. साथ ही इस दिन आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, इससे आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु (vishunu ji) और मां लक्ष्मी की एक साथ पूजा करिए. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. 

Akshaya Tritiya 2025 date : पंचांग के मुताबिक वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस दिन खरीदारी करना, नए काम की शुरूआत, मांगलिक काम, शादी विवाह करना अच्छा माना जाता है. इस दिन कोई भी काम आप करते हैं तो इसकाशुभ फल प्राप्त होता है. यह तिथि ऐसी होती जिसमें आपको शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है. साथ ही इस दिन आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, इससे आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.

आज 27 साल बाद शनि देव कर गए अपने नक्षत्र में प्रवेश, जय मदान से जानिए कौन से उपाय करने से Shani Dev की आप पर नहीं पड़ेगी कुदृष्टि

अक्षय तृतीया पर क्या करें - What to do on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु (vishunu ji) और मां लक्ष्मी की एक साथ पूजा करिए. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. 

Advertisement

इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना शुभ माना जाता है. साथ ही अक्षय तृतीया के दिन आप घर की पूर्व दिशा में मुख करके आसन पर बैठ जाएं और भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए सहस्त्रनाम का पाठ करिए. 

Advertisement

दान-पुण्य करना भी बहुत शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन आप देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए क्षमतानुसार गुड़, चावल, सोना, घी, चांदी धन आदि का दान कर सकते हैं. 

Advertisement

इस दिन आप तिजोरी में नारियल रख सकते हैं. यह चढ़ाने से सकारात्मकता का संचार होता है. आप लाल चुनरी में श्रीफल को रखते हैं, तो इससे धन का लाभ होगा. 

Advertisement

इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं. साथ ही विधिवत पूजा पाठ और आरती जरूर करिए और अंत में प्रसाद वितरित करें. 

पंचांग के अनुसार कब है अक्षय तृतीया

इस साल दृक पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया की तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:31 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 30 अप्रैल दोपहर 2:12 मिनट पर हो जाएगा.

उदयातिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल, बुधवार के दिन पड़ रही है.

अक्षय तृतीया पर सोना (Gold) खरीदने का अत्यधिक शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर सुबह 11 बजकर 55 मिनट तक रहने वाला है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack VIRAL VIDEO: गोली लगते ही गिर रहे थे लोग... पहलगाम हमले का सबसे खौफनाक वीडियो सामने
Topics mentioned in this article