अक्षय तृतीया पर न खरीदें ये चीजें, जान‍िए क्‍यों इन्‍हें खरीदना माना जाता है अशुभ

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया नए कार्यों की शुरुआत, विवाह, गृह प्रवेश और सोना-चांदी जैसी मूल्यवान चीजों की खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है. हालांकि इन दिन कुछ चीजों की खरीदारी भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अक्षय तृतीया पर किन चीजों की खरीदारी होती है अशुभ, जान‍िए यहां पर.

Akshaya Tritiya 2025: वैशाख माह में आने वाला अक्षय तृतीया या आखा तीज का हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्व है. इसे वर्ष का सबसे शुभ और पवित्र दिन माना जाता है. अक्षय तृतीया या आखा तीज भगवान विष्णु के प्रिय माह वैशाख के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है अक्षय तृतीया को किए गए शुभ कार्यों से अक्षय फल की प्राप्ति होती है और उनके पुण्य कभी समाप्त नहीं होते हैं. अक्षय तृतीया को अबूझ मूहुर्त रहता है और यह दिन शुभ व मांगलिेक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है और सोना जैसे मूल्यवान धातु की खरीदारी की जाती है. अक्षय तृतीया नए कार्यों की शुरुआत, विवाह, गृह प्रवेश और सोना-चांदी जैसी मूल्यवान चीजों की खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है. हालांकि इन दिन कुछ चीजों की खरीदारी भूलकर ( Akshaya Tritiya Par Kya Na Kharide) भी नहीं करनी चाहिए. आइए जानते हैं इस बार  किस दिन मनाई जाएगी आखा तीज या अक्षय तृतीया (Kab Hai Akshaya Tritiya 2025) और इस दिन किन चीजों की खरीदारी होती है अशुभ (Akshaya Tritiya Par Kya Kharidna Hota Hai Ashubh).

वरुथिनी एकादशी पर इस विधि के साथ करें तुलसी माता की पूजा, जानें सही नियम और शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया की तिथि और खरदारी का मुहूर्त ( Date and Subh Muhurat d of Akshaya Tritiya 2025)

इस वर्ष  वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल मंगलवार को शाम 5 बजकर 31 मिनट शुरू होगी और 30 अप्रैल बुधवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगी. इस 30 अप्रैल बुधवार को वर्ष अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया का दिन सोना जैसे मूल्यवान धातु खरीदने के लिए शुभ माना जाता है. इस बार आखा तीज को  सोना खरीदने के लिए सबसे शुभ समय प्रात:काल 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर के 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. वहीं पूजा का मुहूर्त प्रात:काल  5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 18 मिनट तक सबसे शुभ रहेगा है.

Photo Credit: Canva

अक्षय तृतीया को क्या खरीदना होता है अशुभ (What is inauspicious to buy on Akshaya Tritiya)

अक्षय तृतीया पर खरीदारी को अत्युत शुभ माना जाता है लेकिन इस दिन भूलकर भी कुछ चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. कुछ चीजों की खरीदारी बेहद अशुभ मानी जाती है.

Advertisement

धारदार और नुकीली चीजें

अक्षय तृतीया के दिन चाकू, छुरी, कैंची और कुल्हाड़ी जैसी धारदार और नुकीली चीजों की खरीदारी को अशुभ माना गया है. इस तरह की चीजों को खरीदने से घर में कलह और मतभेद होने का खतरा होता है.

Advertisement

काले रंग की चीजें

अक्षय तृतीया के दिन काले रंग की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. काले रंग को अशुभ माना जाता है इसलिए इस दिन काले रंग के फर्नीचर, कपड़े या अन्य सामान नहीं खरीदना चाहिए.

Advertisement

अल्युमीनियम और स्टील के बर्तन

अक्षय तृतीया के दिन मूल्यवान धातुओं की खरीदारी शुभ मानी जाती है इसलिए इस दिन अल्युमीनियम और स्टील के बर्तन नहीं खरीदने चाहिए.

Advertisement

कांटेदार पौधे

अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी कांटेदार पौधे घर नहीं लाने चाहिए. इस दिन कैक्टस और क्रोटन जैसे पौधे नहीं खरीदने चाहिए.

अक्षय तृतीया का महत्व (Significance of Akshaya Tritiya 2025)

अक्षय तृतीया को वर्ष का सबसे शुभ दिन माना जाता है और इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा का बहुत महत्व है होता है.  भक्त भगवान विष्णु और देवी  लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. कई घरों में विशेष हवन और दान-पुण्य भी किए जाते हैं.  अक्षय तृतीया के दिन परंपरागत रूप से सोना की खरीदारी की जाती है. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से भविष्य में धन और समृद्धि में वृद्धि का योग बनाती है

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Tourism से रोजी-रोटी कमाने वाले कश्मीरी ने झकझोर दिया | NDTV India