Akshaya Tritiya 2022: कब है अक्षय तृतीया, जानें शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी अहम जानकारियां

Akshaya Tritiya 2022: हिंदू पंचांग के मुताबिक अक्षय तृतीया मई के माह में मनाई जाएगी. मान्यता है कि अक्षय तृतीया का दिन शादी, खरीदारी समेत अन्य शुभ कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त होता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Akshay Tritiya: हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

Akshaya Tritiya 2022: प्रत्येक वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का पर्व पड़ता है. हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व होता है. दरअसल इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) का दिन शादी, खरीदारी समेत अन्य शुभ कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. यानी इस दिन शादी के लिए मुहूर्त निकालने की जरुरत नहीं पड़ती है. पंचांग के मुताबिक इस बार अक्षय तृतीया 03 मई को मनाई जाएगी. 
ऐसे में जानते हैं अक्षय तृतीया के लिए शुभ मुहूर्त और इसके पर्व से जुड़ी अहम जानकारियां.

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2022 Shubh Muhurat) 

हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को मनाई जाएगी. मान्यतानुसार शुभ मुहूर्त की शुरुआत सुबह 5 बजकर 19 मिनट से हो रही है. वहीं, शुभ मुहूर्त की समाप्ति 4 मई की सुबह 7 बजकर 33 मिनट पर होगी. अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र को खास महत्व दिया गया है. रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) की शुरुआत 3 मई दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से हो रही है, जिसका समापन 4 मई सुबह 3 बजकर 18 मिनट पर होगा. 

क्या है अक्षय तृतीया का महत्व (Akshaya Tritiya Importance)

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बद्रीनारायण के कपाट खुलते हैं. साथ ही वहां पूजा-अर्चना शुरू हो जाती है. साथ ही, इस दिन वृंदावन के बांके बिहारी जी मंदिर में विग्रह के चरण दर्शन किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस दिन मान्यतानुसार परशुराम जयंती भी मनाई जाती है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन भगवान विष्णु ने परशुराम का अवतार लिया था. इतना ही नहीं, मान्यतानुसार इस दिन दान का भी विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)