Akshardham Mandir: अक्षरधाम घूमने की है चाहत तो पहले जान लें मंदिर कब रहता है बंद और कैसे पहुंचे वहां

Akshardham Mandir: दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर के नोएडा मोड़ पर स्थित है.

Advertisement
Read Time: 24 mins
A

Akshardham Mandir: स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Mandir) दिल्ली में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह दिल्ली के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शुमार है. इस मंदिर का निर्माण नक्काशीदार संगमरमर के किया गया है. इस मंदिर में 10 हजार साल पुरानी भरतीय संस्कृति, वास्तुकला और आध्यात्मिकता को दर्शाया गया है. अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Mandir) में स्थित मुख्य मूर्ति भगवान स्वमीनारायण की है. इस मंदिर का परिसर 100 एकड़ भूमि में फैला हुआ है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) की ओर से किया गया है. इस मंदिर का उद्घाटन 6 नवंबर 2005 में किया गया था. जबकि 8 नवंबर 2005 को दर्शन के लिए खोल दिया गया था. आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी खास जानकरी.


कहां स्थित है दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर I Akshardham Temple Delhi

दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर के नोएडा मोड़ पर स्थित है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन 'अक्षरधाम' है. 

मंदिर खुलने का समय I Akshardham Temple Opening Time

अक्षरधाम मंदिर सुबह 9.30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है. हालांकि मंदिर में प्रवेश शाम 6 बजे तक ही होता है. बता दें कि मंदिर में प्रवेश निःशुल्क यानी फ्री है. 

प्रदर्शनी का समय और शुल्क I Exhibition Timings and Fees

मंदिर में स्थित प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजे तक रहता है. मंदिर में स्थित वाटर शो काफी प्रसिद्ध है. जिसका समय रात 7 बजकर 45 मिनट है. फाउंटेन शो 4 साल के बच्चों के लिए फ्री है. जबकि 12 साल के बच्चों के लिए 50 रुपए का टिकट है. वहीं 12 साल से ऊपर के लोगों के लिए 100 रुपए का टिकट है. 

Advertisement


एग्जीबिशन- 4 साल तक बच्चे के लिए फ्री है. 12 साल तक के बच्चों के लिए 50 रुपए का टिकट है. इसके अलावा बाकी के लिए 100 रुपए का टिकट है. 

Advertisement

कब बंद रहता है अक्षरधाम मंदिर 

अक्षरधाम मंदिर सोमवार को बंद रहता है. जबकि बाकि दिन खुला रहता है. 

कैसे पहुंचे अक्षरधाम मंदिर I How to Reach Akshardham Temple

ट्रेन से: दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन से अक्षरधाम मंदिर के लिए मेट्रो मिल जाती है. इसके अलावा यहां से बस और टैक्सी की भी सुविधा है. 

Advertisement

मेट्रो से: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन दिल्ली की लाइफ लाइन है. दिल्ली एनसीआर स्थित किसी भी शहर से मेट्रो सर्विस के द्वारा अक्षरधाम मंदिर पहुंचा जा सकता है.

Advertisement

बस से: अक्षरधाम मंदिर के सामने बस स्टैंड मौजूद है. दिल्ली के किसी भी हिस्से से अक्षरधाम के लिए बस सर्विस मिल जाती है. 

टैक्सी से: दिल्ली के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या बस स्टेशन से अक्षरधाम मंदिर के लिए टैक्सी सर्विस आसानी से मिल जाती है. 

फ्लाइट से: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 22.2 किलोमीटर की दूरी पर अक्षरधाम मंदिर स्थित है. एयरपोर्ट से टैक्सी या मेट्रो के जरिए सीधे अक्षरधाम मंदिर पहुंचा जा सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

क्या आप जानते हैं? ज्ञानवापी में शिवलिंग या फव्वारे का दावा कितना सही, क्या है पूजा स्थल कानून?

Featured Video Of The Day
Haryana Elections: हरियाणा चुनावों को लेकर क्या सोचती है Gurugram की जनता? | NDTV Election Carnival