वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के गमले में यह एक चीज डालने से कभी नहीं होगी पैसों कमी, बस इस उपाय में बरतें यह सावधानी

पैसों की तंगी से परेशान हैं तो वास्तु एक्सपर्ट का यह तुलसी उपाय कर लें, फिर कभी नहीं होगी पैसों की कमी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के गमले में यह एक चीज डालने से कभी नहीं होगी पैसों कमी, बस इस उपाय में बरतें यह सावधानी
तुलसी का यह खास उपाय आपकी पैसों की दिक्कत कर सकता है दूर.

Tulsi Upaay For Good Luck: हिंदू धर्म में तुलसी का काफी महत्व होता है. अपने घर में तुलसी पौधा लगाने और उसकी पूजा से कई लाभ होते हैं. तुलसी के उपायों (Tulsi Upay) में भाग्य (Luck) पलटने की क्षमता होती है. कई ऐसे तुलसी उपाय हैं जिनसे तंगी (Financial Crisis) दूर करने में मदद (Tulsi Upay for wealth) मिलती है. हाल ही में एस्ट्रो एक्सपर्ट माधुरी शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ऐसे ही एक उपाय को शेयर किया है. धन संपत्ति की कमी दूर करने वाले इस उपाय (Upay for wealth) से परेशानियों से मिल सकता है छुटकारा.

शिवलिंग पर भक्त जान लें बेल पत्र चढ़ाने का सही तरीका, फिर प्रसन्न होकर भगवन करेंगे हर मनोकामना पूरी

पैसों की तंगी दूर करने करें ये उपाय ( Tulsi Astro upay for Money)


आर्थिक परेशानियों में तुलसी के उपाय बहुत काम आ सकते हैं. शास्त्र के अनुसार जिसके घर में संपदा की कमी हो, पैसा आ ही नहीं हो रहा हो, शत्रु उलझ गया हो, बहुत तनाव हो उन्हें तुलसी का ये उपाय करना चाहिए. इसके लिए बस आपको तुलसी के पौधे पर पानी की जगह गन्ने का रस हाथ में लेकर अर्पित करना है. गन्ने का रस अंजुरी मे लेकर सात बार अपना नाम और गोत्र का नाम लेकर तुलसी के पौधे की क्यारी में छोड़ देना चाहिए. इससे धन संपत्ति की कमी दूर हो जाएगी. तीन साल में परिणाम सामने आने लगेंगे. कभी लक्ष्मी की कमी नहीं रहेगी.

Advertisement

ये उपाय भी आएंगे काम


आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए हर दिन सुबह स्नान के बाद तुलसी की जड़ में जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही सुबह और शाम को तुलसी जी के पास दीपक जलाने से भी लाभ हो सकता है. तुलसी के जड़ को ताबीज के रूप में गले में पहनने से भी लाभ हो सकता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

Featured Video Of The Day
Delhi Crime Rate: राजधानी में कम हुए अपराध, Police ने जारी किए ताजा आंकड़ें | Breaking News