लड्डू गोपाल को स्‍नान करवाते समय यह कार्य अवश्‍य करें, फ‍िर हर इच्‍छा पूरी करते हैं कान्‍हा

How to bath Laddu Gopal : भगवान कान्‍हा को नहलाते समय आप अगर भक्‍त इस चीज का ध्‍यान रखेंगे तो भगवान प्रसन्‍न होकर आपकी हर इच्‍छा पूरी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लड्डू गोपाल को स्‍नान करवाते समय यह कार्य अवश्‍य करें, फ‍िर हर इच्‍छा पूरी करते हैं कान्‍हा
Laddu Gopal bathing methods : मान्‍यता है क‍ि सही न‍ियमों का पालन करने से कान्‍हा हर इच्‍छा पूरी करते हैं.

Lord Krishna worship : हिंदू धर्म में लड्डू गोपाल (बाल स्वरूप श्रीकृष्ण) का विशेष स्थान माना गया है. उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप के रूप में पूजा जाता है. लड्डू गोपाल की (How to Worship Laddu Gopal) पूजा और उनकी सेवा विशेष आस्था और श्रद्धा का विषय है. ऐसा माना जाता है कि उन्हें स्नान कराते समय (Panchamrit Snan Benefits) कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे वे प्रसन्न हों और आपके घर में सुख-समृद्धि आए. स्नान की शुरुआत शुद्ध विचारों से होना चाहिए. सबसे पहले लड्डू गोपाल की मूर्ति को शुद्ध जल से स्नान कराना (Importance of Charnamrit) चाहिए. जल में गंगाजल मिलाना अत्यधिक शुभ माना जाता है. इसके बाद गुलाब जल, दूध और शहद का उपयोग करना चाहिए. यह सारी प्रक्रिया 'पंचामृत स्नान' कहलाती है, जो भगवान को प्रसन्न करने का उपाय है.

Shabari Jayanti 2025: आज मनाई जा रही है शबरी जयंती, जानिए इस दिन कैसे की जाती है पूजा संपन्न

स्नान के बाद नए वस्त्र पहनाएं (Laddu Gopal Poshak)

स्नान के बाद लड्डू गोपाल को कोमल और साफ कपड़े से पोंछ कर उन्हें नए वस्त्र पहनाने चाहिए. भगवान के वस्त्र शुद्ध और सुंदर होने चाहिए. इसके बाद उन्हें चंदन का टीका लगाकर फूलों की माला पहनाएं. स्नान के बाद उन्हें भोग लगाएं. आप ताजे फलों, मेवों और उनके प्रिय मिष्ठानों का भोग लगा सकते हैं. अंत में भगवान को धूप-दीप दिखाकर उनकी आरती करें. कहा जाता है कि इस पूरी पूजा और सेवा के दौरान भगवान का स्मरण और मंत्रों का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान की कृपा हमेशा आपके ऊपर बनी रहेगी और घर में सुख-समृद्धि आती है.

आइए जानते हैं लड्डू गोपाल को स्नान कराते वक्त अपनाएं जाने वाले ये खास तरीके जिनसे भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है.

Advertisement
  • शुद्ध जल: लड्डू गोपाल को हमेशा शुद्ध और ताजे जल से स्नान करवाना चाहिए.
  • पंचामृत: शुद्ध जल के बाद लड्डू गोपाल का स्नान प्रतिदिन पंचामृत से कराया जाता है, जिसे ताजे दूध और दही से तैयार करना चाहिए.
  • स्नान कराते समय खड़े न हों: लड्डू गोपाल को स्नान करवाने के दौरान खड़े होकर स्नान न कराएं बल्कि एक आसन पर बैठकर उन्हें स्नान करवाना चाहिए.
  • पंचामृत और चरणामृत: स्नान के बाद बचा हुआ पंचामृत और चरणामृत फेंकने के बजाय प्रसाद के रूप में बांट दें.
  • गाय को पिलाएं: अगर पंचामृत या चरणामृत अधिक मात्रा में बच जाए तो इसे गाय या बछड़े को पिला सकते हैं. यदि गाय उपलब्ध न हो तो इसे पीपल या बरगद जैसे पवित्र वृक्षों की जड़ में अर्पित करना चाहिए.

लड्डू गोपाल को परिवार का सदस्य मानते हैं भक्त

हिंदू धर्म में भक्त लड्डू गोपाल को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं और उनकी देखभाल उसी तरह करते हैं जैसे एक छोटे बालक की. लड्डू गोपाल केवल एक मूर्ति नहीं, बल्कि भक्तों के लिए बालकृष्ण के प्रेम स्वरूप हैं. उनकी पूजा और सेवा करने से घर में सौभाग्य, समृद्धि और खुशहाली आती है. भक्त उन्हें अपने पुत्र, मित्र और परिवार के सदस्य के रूप में मानते हैं और पूरे श्रद्धा भाव से उनकी सेवा करते हैं. माना जाता है कि सही नियमों का पालन करते हुए यदि लड्डू गोपाल की भक्ति की जाए, तो भगवान श्रीकृष्ण की कृपा हमेशा बनी रहती है.

Advertisement

लड्डू गोपाल की पूजा से लाभ (Benefits of Worshipping Laddu Gopal)

  • घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
  • मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कष्ट दूर होते हैं.
  • परिवार में सुख-समृद्धि और उन्नति बनी रहती है.
  • भक्तों के जीवन में प्रेम और शांति का संचार होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर भारत सरकार के फैसलों पर विपक्ष क्यों उठा रहा सवाल?