रथ पंचमी आज, जानिए सोमवार का शुभ मुहूर्त

आज रथ सप्तमी है, जो माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है. आइए जनाते हैं आज सोमवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक और शुभ कार्य की शुरुआत मुहूर्त देखकर ही की जाती है और मुहूर्त (Muhurat) की जानकारी पंचांग से मिलती है. बताया जाता है कि पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. बता दें कि आज रथ सप्तमी (Rath Saptami) है, जो माघ माह (Magha month) के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. रथ सप्तमी के दिन सुबह-सवेरे विधि-विधान से सूर्य देव (Surya Dev) की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.

मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान करने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि आज विधिपूर्वक व्रत का पालन करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. आइए जनाते हैं आज सोमवार का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurta) और राहुकाल (Rahukal) का समय.

सूर्य और चंद्रमा का समय

  • सूर्योदय - 7:08 एएम.
  • सूर्यास्त - 6:13 पीएम.
  • चन्द्रोदय - 07 फरवरी 11:07 एएम.
  • चन्द्रास्त - 08 फरवरी 12:11 एएम.

सोमवार का शुभ मुहूर्त

  • सप्तमी तिथि - आज का पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक.
  • अभिजीत मुहूर्त- 12:18 पीएम से 01:03 पीएम.
  • अमृत काल- 11:14 एएम से लेकर 12:57 पीएम.
  • ब्रह्म मुहूर्त- 05:31 एएम - 06:19 एएम
  • शुभ योग- आज शाम 4 बजकर 44 मिनट तक.
  • रवि योग- आज शाम 6 बजकर 59 मिनट तक.
  • अश्विनी नक्षत्र- आज शाम 6 बजकर 59 मिनट तक.
  • राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.
  • दिशाशूल-पूर्व एवं अग्नेय

चौघड़िया

  • प्रात- 06:00 से 07:30 अमृत.
  • प्रात- 07:30 से 09:00 तक काल.
  • प्रात- 09.00 से 10.30 तक शुभ.
  • प्रात- 10:30 से 12:00 रोग.
  • दोपहरः 01.30 से 03.00 तक उद्वेग.
  • शाम- 03.00 से 04.30 तक चर.
  • शाम- 04.30 से 06.00 तक लाभ.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के Resignation से कौन बनेगा Delhi का मुख्यमंत्री? | Khabron Ki Khabar | NDTV India