Aaj Ka Panchang 3 May 2022: अक्षय तृतीया आज, पंचांग के मुताबिक जानें चौघड़िया मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 3 May 2022: पंचांग (Panchang Today) के अनुसार आज यानी 03 मई, वैशाख शुक्ल पक्ष (Vaishakh Shukla Paksha) की तृतीया तिथि है. आज वैशाख मास की अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) भी है. सूर्योदय 5 बजकर 39 मिनट पर है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Aaj Ka Panchang 3 May 2022: आज अक्षय तृतीया है, जानिए चौघड़िया मुहूर्त.

Aaj Ka Panchang 3 May 2022: हिंदी पंचांग (Panchang Today) के अनुसार आज यानी 03 मई, वैशाख शुक्ल पक्ष (Vaishakh Shukla Paksha) की तृतीया (Tritiya) तिथि है. आज वैशाख मास की अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) भी है. सूर्योदय 5 बजकर 39 मिनट पर है. सूर्यास्त का समय शाम 6 बजकर 57 मिनट है. रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) 2 मई की देर रात 12 बजकर 34 मिनट से 4 मई की सुबह 3 बजकर 18 मिनट तक है. इसके बाद मृगशिरा नक्षत्र (Mrigasira Nakshatra) लग जाएगा. राहुकाल (Rahu Kaal) शाम 3 बजकर 38 मिनट से 5 बजकर 18 मिनट तक है. पंचांग (Aaj Ka Panchang) के मुताबिक जानते हैं 03 मई के शुभ-अशुभ मुहूर्त (3 May 2022 Panchang) के बारे में.  

03 मई अप्रैल 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त  (03 May 2022 Panchang Shubh Muhurat) 


ब्रह्म मुहूर्त-  04:13 ए एम से 04:56 ए एम

अभिजित मुहूर्त- 11:52 ए एम से 12:45 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 06:44 पी एम से 07:08 पी एम

अमृत काल- 11:44 पी एम से 01:31 ए एम, मई 04 


अशुभ समय (Ashubh Muhurat)

राहु काल- दोपहर 3 बजकर 38 मिनट से शाम 05 बजकर 18 मिनट तक 

यमगण्ड- सुबह 8 बजकर 59 मिनट से 10 बजकर 38 मिनट तक 

विडाल योग- सुबह 5 बजकर 39 मिनट से 03 बजकर 18 मिनट तक, 4 मई

दुर्मुहूर्त- सुबह 09 बजकर 19 मिनट से 09 बजकर 12 मिनट तक 

गुलिक काल- दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 01 बजकर 58 मिनट तक


आज का पंचांग (Aaj ka Panchang)


आज का योग-  शोभन 

आज का वार- मंगलवार

आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष

आज की तिथि- तृतीया

सूर्योदय- 5 बजकर 39 मिनट पर 

दिशा शूल- उत्तर

नक्षत्र शूल- पश्चिम

चंद्र वास- दक्षिण

राहु वास- पश्चिम

ऋतु- ग्रीष्म

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya Shubh Muhurat)

अक्षय तृतीया 3 मई 2022 को यानी आज है. पंचांग के मुताबिक शुभ मुहूर्त की शुरुआत सुबह 5 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी जो 4 मई सुबह 7 बजकर 32 मिनट तक रहेगी. आज रोहिणी नक्षत्र 2 मई की देर रात्रि 12 बजकर 34 मिनट से 4 मई सुबह 3 बजकर 18 मिनट तक है. 

अक्षय तृतीया 2022 चौघड़िया मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2022 Choghadiya Muhurat)

पंचांग के मुताबिक सुबह के लिए चर, लाभ, अमृत मुहूर्त सुबह 08 बजकर 58 मिनट से दोपहर 01 बजकर 57 मिनट तक है. दोपहर के लिए शुभ मुहूर्त  03 बजकर 39 मिनट से शाम 05 बजकर 17 मिनट तक है. शाम के लिए लाभ मुहूर्त 08 बजकर 19 मिनट से रात 09 बजकर 37 मिनट तक है.  रात का शुभ मुहूर्त 10 बजकर 57 मिनट से देर रात 02 बजकर 59 मिनट तक है. चौघड़िया मुहूर्त में खरीदारी करना शुभ माना गया है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM