Aaj Ka Panchang 20 May 2022: ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की पंचमी, उत्तराषाढा नक्षत्र; जानें राहु काल और शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 20 May 2022: आज यानी 20 मई, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. साथ ही उत्तराषाढा नक्षत्र का संयोग है. इसके अलावा शुभ और शुक्ल योग है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Aaj Ka Panchang 20 May 2022: आज ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है.

Aaj Ka Panchang 20 May 2022: हिंदी पंचांग (Panchang Today) के अनुसार आज यानी 20 मई, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की पंचमी (Jyeshtha Krishna Panchami) तिथि है. पंचमी तिथि शाम 05 बजकर 28 मिनट तक है. इसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी. सूर्योदय 5 बजकर 28 मिनट पर है. सूर्यास्त का समय शाम 7 बजकर 08 मिनट है. उत्तराषाढा नक्षत्र (Uttara Ashadha Nakshatra) 21 मई को देर रात 01 बजकर 18 मिनट तक है. इसके बाद श्रवण नक्षत्र लग जाएगा. राहुकाल (Rahu Kaal) दिन के 10 बजकर 35 मिनट से 12 बजकर 18 मिनट तक है. पंचांग (Aaj Ka Panchang) के मुताबिक जानते हैं 20 मई के शुभ-अशुभ मुहूर्त (20 May 2022 Panchang). 

  

20 मई अप्रैल 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त (20 May 2022 Panchang Shubh Muhurat) 

  • ब्रह्म मुहूर्त- 04:05 ए एम से 04:46 ए एम
  • अभिजित मुहूर्त- 11:50 ए एम से 12:45 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त- 06:54 पी एम से 07:18 पी एम
  • अमृत काल- 07:26 पी एम से 08:54 पी एम
  • सर्वार्थ सिद्धि योग- 01:18 ए एम, मई 21 से 05:27 ए एम, मई 21
  • विजय मुहूर्त    - 02:34 पी एम से 03:29 पी एम

अशुभ समय (Ashubh Muhurat)

  • राहु काल- सुबह 10 बजकर 35 मिनट से 12 बजकर 18 मिनट तक है. 
  • दुर्मुहूर्त- सुबह 08 बजकर 12 मिनट से 09 बजकर 06 मिनट तक  
  • गुलिक काल- सुबह 07 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 53 मिनट तक है. 
  • यमगंड- दोपहर 03 बजकर 43 मिनट से 05 बजकर 25 मिनट तक

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang)

आज का योग- शुभ, सुबह 11 बजकर 25 मिनट तक है. उसके बाद शुक्ल योग शुरू हो जाएगा. 

आज का वार- शुक्रवार

आज का पक्ष- कृष्ण पक्ष

आज की तिथि- पंचमी, शाम 05 बजकर 28 मिनट तक है. उसके बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी.

सूर्योदय- 5 बजकर 28 मिनट पर 

दिशा शूल- पश्चिम

नक्षत्र शूल पूर्व- पूर्व

चंद्र वास- पूर्व

राहु वास- दक्षिण-पूर्व

ऋतु- ग्रीष्म

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

खबरों की खबर : ज्ञानवापी की ऐसी सर्वे रिपोर्ट पर कैसे हो भरोसा?

Featured Video Of The Day
International Kite Festival 2025: अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 का जश्न | NDTV India
Topics mentioned in this article