Aaj Ka Panchang 12 May 2022: मोहिनी एकादशी आज, पंचांग के मुताबिक जानिए व्रत-पारण का शुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 12 May 2022: आज यानी 12 मई, वैशाख शुक्ल पक्ष (Vaishakh Shukla Paksha) की एकादशी तिथि है. आज मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Aaj Ka Panchang 12 May 2022: आज मोहिनी एकादशी है.

Aaj Ka Panchang 12 May 2022: हिंदी पंचांग (Panchang Today) के अनुसार आज यानी 12 मई, वैशाख शुक्ल पक्ष (Vaishakh Shukla Paksha) की एकादशी तिथि है. एकादशी तिथि शाम 6 बजकर 51 मिनट तक है. इसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी. सूर्योदय 5 बजकर 32 मिनट पर है. सूर्यास्त का समय शाम 7 बजकर 03 मिनट है. उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र (Uttara Phalguni Nakshatra) शाम 7 बजकर 30 मिनट तक है. इसके बाद हस्त नक्षत्र लग जाएगा. राहुकाल (Rahu Kaal) दोपहर 1 बजकर 59 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक है. आज मोहिनी एकादशी भी है. मोहिनी एकादशी व्रत में भगवान विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा होती है. पंचांग (Aaj Ka Panchang) के मुताबिक जानते हैं 12 मई के शुभ-अशुभ मुहूर्त (12 May 2022 Panchang) और मोहिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त. 

12 मई अप्रैल 2022 का पंचांग, शुभ मुहूर्त  (12 May 2022 Panchang Shubh Muhurat) 

  • ब्रह्म मुहूर्त- 04:08 ए एम से 04:50 ए एम
  • अभिजित मुहूर्त- 11:51 ए एम से 12:45 पी एम
  • गोधूलि मुहूर्त- 06:49 पी एम से 07:13 पी एम
  • अमृत काल- 12:17 पी एम से 01:54 पी एम
  • रवि योग- 05:32 ए एम से 07:30 पी एम

अशुभ समय (Ashubh Muhurat)

  1. राहु काल- दोपहर 1 बजकर 59 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक 
  2. दुर्मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 03 मिनट से 10 बजकर 57 मिनट तक 
  3. गुलिक काल- सुबह 08 बजकर 55 मिनट से 10 बजकर 36 मिनट तक
  4. यमगंड- सुबह 05 बजकर 32 मिनट से 07 बजकर 14 मिनट तक

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang)

आज का योग- हर्षण, शाम रात 5 बजकर 51 मिनट तक. उसके बाद वज्र योग शुरू हो जाएगा. 

आज का वार- गुरुवार

आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष

आज की तिथि- एकादशी शाम 6 बजकर 51 मिनट तक है. उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी.

सूर्योदय- 5 बजकर 32 मिनट पर 

दिशा शूल- दक्षिण

नक्षत्र शूल- उत्तर

चंद्र वास- दक्षिण

राहु वास- दक्षिम

ऋतु- ग्रीष्म


मोहिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त (Mohini Ekadashi Date Time)

पंचांग के मुताबिक एकादशी तिथि की शुरुआत 11 मई, बुधवार को शाम 7 बजकर 31 मिनट से शुरू हो चुकी है. एकादशी तिथि का समापन 12 मई यानी आज शाम 06 बजकर 51 मिनट पर होगा. वहीं एकादशी व्रत के पारण के लिए 13 मई को सुबह 05 बजकर 32 मिनट से 8 बजकर 14 मिनट तक का समय शुभ है. इसके अलावा पारण के दिन द्वादशी तिथि शाम 5 बजकर 27 मिनट पर समाप्त होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

क्या आप जानते हैं? धर्म की लड़ाई और मंदिर-मस्जिद विवाद क्यों?

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के निशाने पर अब NATO के ठिकाने, क्या है Vladimir Putin का अगला प्लैन?