फरवरी में इन 13 दिनों में बन रहे हैं विवाह के शुभ मुहूर्त, जानिए गृह प्रवेश कब करना रहेगा सही

February Vivah Muhurt: शुरू हो गया है फरवरी का महीना. जानिए इन दिनों में किस-किस तिथि पर विवाह करना रहेगा सही. साथ ही, गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त भी जान लीजिए. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Vivah Shubh Muhurt: फरवरी में ये दिन हैं विवाह के लिए अच्छे. 
istock

Vivah Muhurt: शादी-ब्याह की बात आती है तो शुभ मुहूर्त देखकर ही विवाह के बंधन में बंधा जाता है. फरवरी (February) के महीने में ही कई विवाह के मुहूर्त बन रहे हैं. इन मुहूर्त में शादी करना तो शुभ होता ही है, साथ ही माना जाता है कि देवी-देवताओं की कृपा भी मिलती है. ज्योतिषनुसार फरवरी के महीने में विवाह (Marriage) के साथ-साथ मुंडन और गृह प्रवेश के भी कई मुहूर्त बन रहे हैं. जानिए किस दिन कौनसा शुभ मुहूर्त है. 


फरवरी में विवाह का शुभ मुहूर्त | Vivah Shubh Muhurt In February 

  • फरवरी माह में विवाह के कुल 13 मुहूर्त बन रहे हैं. इन मुहूर्त में शादी (Shadi) करना बेहद शुभ माना जाता है. पहला विवाह का मुहूर्त 6 फरवरी, सोमवार के दिन है. 
  • विवाह का दूसरा मुहूर्त फरवरी में 7 फरवरी मंगलवार के दिन है. 
  • तीसरा मुहूर्त जिसमें विवाह करना शुभ होगा 8 फरवरी बुधवार के दिन बन रहा है. 
  • विवाह का चौथा और पांचवा मुहूर्त 9 और 10 फरवरी का है. गुरुवार और शुक्रवार के दिन बन रहे ये मुहूर्त बेहद शुभ हैं. 
  • अगला मुहूर्त 12 फरवरी रविवार के दिन है. 
  • इसके बाद 13 फरवरी सोमवार, 14 फरवरी मंगलवार और 15 फरवरी बुधवार के दिन एक के बाद एक शुभ योग बन रहे हैं. 
  • 17 फरवरी, शुक्रवार के दिन भी विवाह का अच्छा मुहूर्त रहेगा. 
  • इसके बाद सीधा 22 फरवरी, बुधवार के दिन विवाह का अगला मुहूर्त है. 
  • 23 फरवरी गुरुवार के दिन भी शादी की जा सकती है. इस दिन भी अच्छा योग रहेगा. 
  • इसके बाद 28 फरवरी मंगलवार के दिन भी विवाह का शुभ मुहूर्त बन रहा है. 
फरवरी में गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त 
  • आने वाली 8 फरवरी बुधवार रात 8 बजकर 15 मिनट से 9 फरवरी सुबह 6 बजकर 23 मिनट तक गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त बन रहा है. 
  • इसके पश्चात 10 फरवरी से सुबह 12 बजकर 18 मिनट से 11 फरवरी सुबह 7 बजकर 3 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. 
  • गृह प्रवेश का अगला शुभ मुहूर्त 22 फरवरी सुबह 6 बजकर 54 मिनट से 23 फरवरी 3 बजकर 24 मिनट तक है. 
फरवरी में मुंडन का शुभ मुहूर्त 

3 फरवरी के दिन विवाह का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 18 मिनट से शाम 6 बजकर 58 मिनट तक है. इसके बाद 10 फरवरी, मंगलवार सुबह 7 बजकर 58 मिनट से 11 फरवरी 7 बजकर 6 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. अगला मुहूर्त 24 फरवरी सुबह 3 बजकर 44 मिनट से रात 12 बजकर 31 मिनट तक है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Asaduddin Owaisi ने Tejashwi Yadav की और साधा निशाना | RJD
Topics mentioned in this article