हनुमान जी किसके अवतार थे, इनके कितने भाई थे, पत्नी कौन थीं.. ऐसी 10 रोचक बातें आइए जानते हैं...

आज के इस आर्टिकल में हम भगवान हनुमान से जुड़े कुछ रोचक बातें बताएंगे जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बजरंगबली की 8 सिद्धियां क्या हैं - अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व. 

Bajrangbali hanuman 2025 : ज्येष्ठ महीना बजरंगबली के भक्तों के लिए बहुत खास होता है. क्योंकि इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन पूजा-पाठ करना और व्रत रखना बहुत फलदायी होता है. मान्यता है जब हनुमान जी पहली बार प्रभु श्रीराम से मिले थे तो वह समय ज्येष्ठ माह दिन मंगलवार था. यही कारण इस महीने भगवान हनुमान की विशेष पूजा अर्चना की जाती है.आपको बता दें कि इसे बुढ़वा मंगल भी कहता हैं. क्योंकि ज्येष्ठ के मंगलवार को हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की भी पूजा की जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम भगवान हनुमान से जुड़े कुछ रोचक बातें बताएंगे जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है...

चंद्र देव हैं मन के कारक, पूर्णिमा की रात चंद्रमा को अर्घ्य देने से होगा बड़ा फायदा !

  1. हनुमान जी किसके अवतार हैं - माना जाता है बजरंगबली भगवान शिव के ग्यारहवां अवतार थे. मान्यता यह भी है कि हनुमान जी रुद्रावतार थे.
  2. हनुमान जी की पत्नी कौन थीं - सूर्य भगवान की पुत्री सुवर्चला देवी के साथ हनुमान जी का विवाह हुआ था.
  3. हनुमान जी के कितने भाई थे और उनके नाम - बजरंगबली के 5 भाई थे - श्रुतिमान, गतिमान, मतिमान, केतुमान, धृतिमान.
  4. हनुमान जी के पुत्र का क्या नाम है - पौराणिक कथाओं के अनुसार, संकटमोचन के पुत्र का नाम मकरध्वज है, जिसका जन्म हनुमान जी के पसीने से हुआ था. 
  5. हनुमान जी की गदा का नाम क्या है इसे किसने दिया था - हनुमान जी की गदा का नाम कौमोदकी है, जिसे धन के देवता कुबेर ने दी थी.
  6. हनुमान जी ने अपनी अंगुलियों पर कौन सा पर्वत उठाया था - मान्यताओं के अनुसार गोवर्धन पर्वत.
  7. हनुमान जी के पंचमुखी अवतार में कौन-कौन से मुख होते हैं - पांच मुख क्रमशः हनुमान मुख (पूर्व दिशा), गरुड़ मुख (पश्चिम दिशा), वराह मुख (उत्तर दिशा), नरसिंह मुख (दक्षिण दिशा) और हयग्रीव मुख (आकाश की ओर) हैं. 
  8. कलयुग में हनुमान जी कहां रहते हैं - आपको बता दें कि बजरंगबली को अमरता का अवतार वरदान मिला है. कलयुग में गंधमादन पर्वत पर हनुमान जी रहते हैं, जो कैलाश पर्वत के उत्तर दिशा में स्थित है. 
  9. हनुमान जी की 9 निधि क्या है - महापद्म निधि, पद्मा निधि, मुकुंद निधि, नंद निधि, मकर निधि, कच्छप निधि, शंख निधि, कुण्ड निधि और खारवा निधि. 
  10. बजरंगबली की 8 सिद्धियां क्या हैं - अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व. 

  (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Karol Bagh Vishal Mega Market Fire: लिफ्ट में नहीं, लापरवाही से हुई मौत? मृतक के भाई ने खोले राज़
Topics mentioned in this article