NDTV Khabar
होम | चुनाव |   बिहार 

कुल सीटें- 40

बिहार लोकसभा चुनाव परिणाम 2019

बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 (Bihar Lok Sabha Election Results 2019) में मुकाबला काफ़ी कड़ा रहा था. देश के बेहद अहम सूबे बिहार की सभी लोकसभा सीटों के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए के लिए स्क्रॉल करें.

चुनाव क्षेत्रअग्रणी प्रत्याशीपार्टीस्थिति
अररियाप्रदीप कुमार सिंहबीजेपीजीते
आराआर.के. सिंहबीजेपीजीते
औरंगाबादसुशील कुमार सिंहबीजेपीजीते
बांकागिरधारी यादवजेडीयूजीते
बेगूसरायगिरिराज सिंहबीजेपीजीते
भागलपुरअजय कुमार मंडलजेडीयूजीते
बक्सरअश्विनी कुमार चौबेबीजेपीजीते
दरभंगागोपाल जी ठाकुरबीजेपीजीते
गयाविजय कुमारजेडीयूजीते
गोपालगंजडॉ आलोक कुमार सुमनजेडीयूजीते
हाजीपुरपशु पति कुमार पारसएलजेपीजीते
जहानाबादचंदेश्वर प्रसादजेडीयूजीते
जमुईचिराग पासवानएलजेपीजीते
झंझारपुररामप्रीत मंडलजेडीयूजीते
काराकाटमहाबली सिंहजेडीयूजीते
कटिहारदुलाल चंद्र गोस्वामीजेडीयूजीते
खगरियाचौधरी महबूब अली कैसरएलजेपीजीते
किशनगंजडॉ मोहम्मद जावेदकांग्रेसजीते
मधेपुरादिनेश चंद्र यादवजेडीयूजीते
मधुबनीअशोक कुमार यादवबीजेपीजीते
महाराजगंजजनार्दन सिंह सिगरीवालबीजेपीजीते
मुंगेरराजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंहजेडीयूजीते
मुज़फ़्फ़रपुरअजय निषादबीजेपीजीते
नालंदाकौशलेंद्र कुमारजेडीयूजीते
नवादाचंदन सिंहएलजेपीजीते
पश्चिम चम्पारणडॉ संजय जायसवालबीजेपीजीते
पाटलिपुत्रराम कृपाल यादवबीजेपीजीते
पटना साहिबरवि शंकर प्रसादबीजेपीजीते
पूर्णियासंतोष कुमारजेडीयूजीते
पूर्वी चम्पारणराधा मोहन सिंहबीजेपीजीते
समस्तीपुररामचंद्र पासवानएलजेपीजीते
सारनराजीव प्रताप रूडीबीजेपीजीते
सासारामछेदी पासवानबीजेपीजीते
शिवहररमा देवीबीजेपीजीते
सीतामढ़ीसुनील कुमार पिंटूजेडीयूजीते
सीवानकविता सिंहजेडीयूजीते
सुपौलदिलेश्वर कामैतजेडीयूजीते
उजियारपुरनित्यानंद रायबीजेपीजीते
वैशालीवीना देवी (पत्नी दिनेश प्रसाद सिंह)एलजेपीजीते
वाल्मीकि नगरबैद्यनाथ प्रसाद महतोजेडीयूजीते

बिहार के बारे में

बिहार राष्ट्रीय राजनीति पर सीधा असर डालता है . बिहार में लोकसभा की (Bihar Lok Sabha Election Results 2019) कुल 40 सीटें हैं और सीटों के मामले में यूपी, महाराष्ट्र के बाद बिहार (Bihar Elections 2019) देश में तीसरे नंबर पर आता है. दरअसल, बिहार लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में दो गंठबंधनों के बीच मुख्य मुकाबला है. एक और बीजेपी और जेडीयू का गंठबंधन है और दूसरी तरफ विपक्षी पार्टी आरजेडी-कांग्रेस और इसके सहयोगी दलों का गठबंधन है. बता दें कि बिहार चुनाव 2019 केंद्र की सत्ता हासिल करने में काफी अहम भूमिका निभाने वाला है.

बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से 34 अनारक्षित और छह सीटें आरक्षित हैं. इन सीटों में औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई सीट, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर, वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद शामिल हैं. बिहार में राज्यसभा की 16 सीटें हैं. बिहार विधानसभा में सदस्यों की संख्या 243  और विधान परिषद की सदस्य संख्या 75 है.

बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या करीब सात करोड़ (69738208) है. इसमें 36958241 पुरुष, 32777668 महिला और 2299 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. यहां की राजनीतिक पार्टियों में जनता दल यूनाइटेड (जदयू), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अलावा कांग्रेस, माकपा, भाकपा, भाकपा (माले) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) शामिल हैं. इसके अलावा कई क्षेत्रीय दल भी हैं.

बिहार के राजनीतिज्ञ हमेशा से भारतीय राजनीति में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. इस राज्य में फिलहाल आरजेडी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव, इस पार्टी के अध्यक्ष और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव, जेडीयू के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, शरद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, सैयद शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, रीता वर्मा, शकील अहमद, राजीव प्रताप रूडी आदि शामिल हैं.

बिहार की जनसंख्या 103,804,637 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 54,185,347 और महिलाओं की संख्या 49,619,290 है. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार भारत में तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश है जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है. बिहार में हिंदू धर्म मानने वाले सबसे अधिक लगभग 82.77 फीसदी हैं. दूसरे स्थान पर इस्लाम धर्म मानने वाले लोग हैं जिनका प्रतिशत 17.04 है. बिहार की आबादी में ओबीसी 51 प्रतिशत और दलित व महादलित जनसंख्या लगभग 16 प्रतिशत है.

करीब 99200 वर्ग किलोमीटर में फैले देश के पूर्वी हिस्से के राज्य बिहार की राजधानी पटना है. बिहार के उत्तर में नेपाल, पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश और दक्षिण में झारखंड स्थित है. बिहार का इतिहास बहुत प्राचीन है. यहां ईसा से करीब 2000 साल पहले की सभ्यता के प्रमाण मिले हैं. छपरा से 11 किलोमीटर दूर स्थित सारण जिले का चिरांद यहां का सबसे महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है जो कि 2000 ईसा पूर्व का है.

बिहार नाम का प्रादुर्भाव बौद्ध सन्यासियों के ठहरने के स्थान 'विहार' शब्द से हुआ. विहार के स्थान पर इसका अपभ्रंश 'बिहार' प्रचलित हो गया. यह क्षेत्र गंगा नदी तथा उसकी सहायक नदियों के उपजाऊ मैदानों में बसा है. प्राचीन काल के विशाल साम्राज्यों के गढ़ रहे इस प्रदेश से सन 1936 में ओडिशा और 15 नवंबर 2000 में झारखंड अलग हो गया.

सन 1905 में बंगाल का विभाजन होने पर बिहार राज्य अस्तित्व में आया था. बाद में 1936 में ओडिशा इससे अलग कर दिया गया. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिहार के चंपारण के विद्रोह को, अंग्रेजों के खिलाफ बगावत फैलाने में महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक गिना जाता है. भारत छोड़ो आंदोलन में भी बिहार की गहन भूमिका रही.

बिहार में हिंदी, अंगिका, भोजपुरी, मगही, उर्दू और मैथिली प्रमुख भाषाएं हैं. यहां की संस्कृति मगध, अंग, मिथिला तथा वज्जी संस्कृतियों का मिश्रण है. नगरों तथा गांवों की संस्कृति में अधिक फर्क नहीं है. बिहार में प्रशासनिक व्यवस्था के तहत 9 प्रमंडल तथा 38 मंडल (जिला) हैं. बिहार में नगर निगमों की संख्या 12, नगर परिषदों की संख्या 49 और नगर पंचायतों की संख्या 80 है.

कुल सीटें- 40

ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com