NDTV Khabar
होम | चुनाव |   लखीमपुर 

लखीमपुर विधानसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: असम (Assam) की लखीमपुर संसदीय सीट (Lakhimpur Lok Sabha Elections 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा असम की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • पार्टी
  • उम्मीदवार

  • वोट*
  • स्थिति
*प्रोविजनल डेटा

2015 विजेताप्रधान बरुआ

  • बीजेपी

2020 विजेताप्रदान बरुआ

  • बीजेपी

लखीमपुर के बारे में

असम की लखीमपुर लोकसभा सीट (Lakhimpur Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के (अब मुख्यमंत्री) सर्बानंद सोनोवाल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,12,543 वोट मिले थे और 3,20,405 वोट पाकर दूसरे पायदान पर कांग्रेस की रानी नाराह रही थीं. मुख्यमंत्री बनने के बाद सोनोवाल को यह सीट छोड़नी पड़ी. इसके बाद उपचुनाव हुए. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रधान बरुआ ने जीत दर्ज की.

लखीमपुर लोकसभा सीट से 1967 और 1971 में कांग्रेस के बिस्वनारायण शास्त्री, 1977 में कांग्रेस के ललित कुमार डोले, 1985 में निर्दलीय गोकुल सैकिया, 1991 में कांग्रेस के बालिन कुली, 1996 में असम गण परिषद के के अरुण कुमार सरमाह, 1998 और 1999 में कांग्रेस की रानी नाराह, 2004 में AGP के अरुण कुमार सरमाह, 2009 में कांग्रेस की रानी नाराह ने जीत हासिल की. 2014 के आम चुनाव में जीत हासल करने वाले सर्वानंद सोनोवाल जब असम के मुख्यमंत्री बन गए, तो तो इस सीट पर 2016 में हुए उपचुनाव में BJP के प्रदान बरुआह जीते.

लखीमपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें माजुली, धाकुखाना, धेमाजी, जोनाई, नोबोइचा, लखीमपुर, चबुआ, दुमदुमा और सादिया शामिल हैं. माजुली, धाकुखाना, धेमाजी, जोनाई विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

असम: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
स्वशासी जिलाहोरेन सिंग बेबीजेपीजीते
बारपेटाअब्दुल खालिककांग्रेसजीते
धुबरीबदरुद्दीन अजमलएआईयूडीएफजीते
डिब्रूगढ़रामेश्वर तेलीबीजेपीजीते
गुवाहाटीक्वीन ओझाबीजेपीजीते
जोरहाटतपन कुमार गोगोईबीजेपीजीते
कलियाबोरगौरव गोगोईकांग्रेसजीते
करीमगंजकृपानाथ मल्लाहबीजेपीजीते
कोकराझारनव कुमार सरनियानिर्दलीयजीते
लखीमपुरप्रदान बरुआबीजेपीजीते
मंगलदोईदिलीप सैकियाबीजेपीजीते
नौगॉन्गप्रद्युत बोरदोलोईकांग्रेसजीते
सिलचरराजदीप रॉयबीजेपीजीते
तेजपुरपल्लब लोचन दासबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com