आईएएस अधिकारी चर्चित गौड़ और आईएफएस अधिकारी आरुषि मिश्रा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों अधिकारियों की मुलाकात एक कोचिंग सेंटर पर हुई थी. यहां दोनों अच्छे दोस्त बने और दोनों ने कई महीनों तक एक साथ पढ़ाई की. इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. लेकिन दोनों ने शादी से पहले अपने सपनों को सच करना चुना. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली आरुषि मिश्रा और राजस्थान के कोटा के रहने वाले चर्चित गौड़ ने जेईई मेन परीक्षा की तैयारी एक साथ की. एग्जाम की तैयारी करते हुए इन्होंने कभी सोचा भी नहीं था की आगे जाकर ये शादी करेंगे.
कोचिंग के बाद दोनों ने JEE एग्जाम दिया और इसे अच्छे अंक से पास भी किया. चर्चित का दाखिला आईआईटी दिल्ली में हो गया. वही आरुषि को आईआईटी रुड़की में दाखिला मिला.
AIR 96 रैंक हासिल की
दोनों ने अपनी पढ़ाई पूरी की और इस दौरान ही चर्चित गौड़ ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. चर्चित गौड़ ने अपने पहले प्रयास में ही परीक्षा पास कर ली. चर्चित गौड़ ने 96 ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल की. वहीं आरुषि मिश्रा ने 2018 में इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम (IFoS) में दूसरी रैंक हासिल की. इतना ही नहीं आरुषि ने AIR 229 के साथ UPSC एग्जाम भी पास किया था. उन्हें IRS पोस्ट मिली थी.
साल 2021 में की शादी
दोनों ने अपने सपने हासिल करने के बाद अपने परिवार वालों से शादी की बात की. परिवार वाले दोनों बच्चों की शादी करवाने के लिए राजी हो गए. साल 2021 में दोनों ने धूमधाम से शादी की और आज ये पावरफुल कपल के रूप में देखे जाते हैं.