UP Police Constable Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) लखनऊ ने सोपर्ट्स कोटे के तहत यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है. बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है जिसमे कहा गया है कि, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Vacancy) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म अब केवल गूगल पर ही नहीं बल्कि बोर्ड के ईमेल या फिर व्यक्तिगत रूप से भी जमा किए जा सकते हैं. निश्चित रूप से कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Vacancy) के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे उम्मीदवारों को इससे लाभ मिलेगा.
प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पास होने के लिए देना होगा इतने सवालों का सही जवाब
बोर्ड द्वारा लिए गए इस फैसले से सबसे अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवारों को होगा जहां इंटरनेट की अच्छी सुविधा न होने के कारण फॉर्म भरने में दिक्कत होती है.
बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों को यह सूचित किया गया है कि दूरस्थ तथा ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों को आ रही समस्याओं को देखते हुए गूगल फॉर्म द्वारा आवेदन करने की अनिवार्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है. उम्मीदवारों के आवेदन अब अन्य दो माध्यमों ईमेल एवं भौतिकी रूप से भी स्वीकार किए जाएंगे.
मल्टी-टास्किंग भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, 3887 उम्मीदवार चयनित, डायरेक्ट लिंक
ग्रामीण क्षेत्र के उम्मीदवार या जिन्हे ऑनलाइन मोड में आवेदन करने में दिक्कत आ रही है वे, जनपद- लखनऊ को बोर्ड के कार्यालय के अतिरक्त जनपद- गाजियाबाद एवं जनपद - प्रयागराज की रिज़र्व पुलिस लाइन में उपस्थित होकर आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं.
स्पोर्ट्स कोटे के तहत यूपी पुलिस में कांस्टेबल के कुल 534 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुरुष कांस्टेबल के लिए 335, महिला कांस्टेबल के लिए 199 पद है.