UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, बोर्ड ने जारी किया मॉडल पेपर

UP Board Class 10th Exam 2023: यूपी बोर्ड से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी. उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड ने जारी किया मॉडल पेपर
नई दिल्ली:

UP Board Class 10th Exam 2023: यूपी बोर्ड से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी. उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP) ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने कक्षा 10वीं कॉमर्स विषय का मॉडल पेपर अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. जो भी छात्र साल 2023 की यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा (UP Board class 10th examination) देने जा रहे हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in से मॉडल पेपर डाउनलोड कर उससे प्रैक्टिस कर सकते हैं. मॉडल पेपर से छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पैटर्न के साथ ही प्रश्नों को हल करने की अवधि और प्रश्न के प्रकार को समझने में मदद मिलेगी.  

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट पर आया ये नया अपडेट

यूपी बोर्ड (UP Board) ने अब तक बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की है. हालांकि खबरों की मानें तो यूपी बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मार्च महीने में होनी है. ऐसे में छात्रों के पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए तीन महीने से अधिक का समय बचा है. यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं के कई विषयों के मॉडल पेपर साइट पर जारी किए हैं. साल 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) में शामिल होने वाले छात्रों को किसी भ्रम और कंफ्यूजन से बचने के लिए इन मॉडल पेपर से प्रैक्टिस जरूर करनी चाहिए. बोर्ड जल्द ही कक्षा 9वीं, 11वीं, 12वीं और कक्षा 10वीं के बाकी विशषयों के मॉडल पेपर को जारी करेगा.

Advertisement

जेएनयू पीजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, jnuee.jnu.ac.in से करें चेक 

Advertisement

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 58.78 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. इसमें से कक्षा 10वीं के छात्रों की संख्या 31.28 लाख और 12वीं के छात्रों की संख्या 27.50 लाख है. वहीं पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51.92 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. 

Advertisement

UP Board Class 10th Model Question Paper: ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

2.फिर होम पेज पर मॉडल पेपर के टैब पर क्लिक करें.

3.ऐसा करने के साथ ही कक्षा10वीं का मॉडल पेपर आ जाएगा.

4.यहां से विषय के सामने दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

5.अब यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का मॉडल पेपर चेक कर सकते हैं.

GATE Exam 2023 आवेदन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार, आज खुलेगी एप्लीकेशन विंडो 

Advertisement

Video: दिल्ली बना 'गैस चैम्बर', बच्चों के लिए मास्क जरूरी

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Delhi में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक | Breaking News