6 फरवरी को चांद पर हुई थी एक बड़ी घटना, इंसान ने चांद की जमीन पर खेला था गोल्फ

Today History: देश-दुनिया के इतिहास में 6 फरवरी को कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई थीं. इसी दिन एलिजाबेथ द्वितीय ने 1952 में ग्रेट ब्रिटेन का सिंहासन संभाला और 1971 में इंसान ने चांद पर गोल्फ खेलने का आनंद लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
6 फरवरी को चांद पर हुई थी एक बड़ी घटना, इंसान ने चांद की जमीन पर खेला था गोल्फ
नई दिल्ली:

Today History: इतिहास में छह फरवरी का अपना महत्व है. इसी दिन एलिजाबेथ द्वितीय ने 1952 में ग्रेट ब्रिटेन का सिंहासन संभाला और 1971 में इंसान ने चांद पर गोल्फ खेलने का आनंद लिया. छह फरवरी को विश्व में कई महान विभूतियों ने जन्म भी हुआ है. ‘सीमांत गांधी' के नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 1890 में छह फरवरी को हुआ था.वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और भारत में खासे लोकप्रिय रहे रोनाल्ड रीगन का जन्म भी 6 फरवरी 1911 में हुआ था. 

NCHMJEE 2023: नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा 14 मई को 

देश दुनिया के इतिहास में छह फरवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं को यहां देखें-

1890: महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म.

1911: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का जन्म. रोनाल्ड विल्सन रीगन अपने शानदार व्यक्तित्व और अंदाज के कारण दुनिया भर में खासे लोकप्रिय रहे. वह इस पद पर पहुंचने वाले एकमात्र फिल्म अभिनेता थे.

1931: मोतीलाल नेहरू का निधन.

1952: एलिजाबेथ द्वितीय ने ग्रेट ब्रिटेन की राजगद्दी संभाली. उन्होंने वर्ष 2002 में ब्रिटेन के राज सिंहासन पर अपने 50 वर्ष पूरे करने का जश्न मनाया था.

1958: म्यूनिख में एक विमान दुर्घटना में 21 लोग मारे गए. इनमें मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबाल क्लब के सात खिलाड़ी भी थे.

AP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2023 घोषित, 6100 पदों पर होंगी भर्तियां

1959: अन्ना चांडी केरल उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त हुईं.

1971: अपोलो 14 के जरिए चांद पर पहुंचे एलन शेपर्ड ने दो दिन तक चांद पर चहलकदमी के दौरान एक गोल्फ़ क्लब से गोल्फ बॉल को हिट किया और चांद पर गोल्फ़ खेलने वाले पहले व्यक्ति बन गए.

Advertisement

1993: अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश का एड्स से जुड़े निमोनिया से निधन. वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी थे.

2001: इजराइल में दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के एरियल शेरॉन ने चुनाव में जीत हासिल की. शेरॉन एक निडर सैनिक और राजनीतिज्ञ माने जाते थे और साल 1982 के लेबनान हमले में उन्होंने रक्षामंत्री के तौर पर अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

2002: भारत ने सीमा में घुस आए पाकिस्तान के जासूसी विमान को मार गिराया.

2008 : भारत सरकार ने असम के माजुली द्वीप को वर्ष 2008 की विश्व विरासत सूची में शामिल करने के लिए सांस्कृतिक भू-स्थल के वर्ग में मनोनीत किया.

JEE Mains Result 2023: जेईई मेन का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर, एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से कर सकेंगे चेक 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine Wa में नया मोड़, NDTV के सामने क्या बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky