Cheap cities study abroad : विदेश में पढ़ाई का सपना बहुत से लोगों का होता है, लेकिन बजट न होने की वजह से ये सपना अधूरा ही रह जाता है. कुछ लोग अच्छे नंबर लाकर स्कॉलरशिप लेने की कोशिश करते हैं, ताकि कम खर्चे में वो विदेश जाकर पढ़ाई कर सकें. मगर कुछ देश ऐसे हैं, जहां पढ़ाई करना मुश्किल नहीं है. जी हां इन देशों में ट्यूशन फीस या तो बहुत कम है या बिल्कुल नहीं है, और रहने का खर्च भी किफायती है. आइए आपको ऐसे ही पांच देशों के बारे में बताते हैं. जहां जाकर कम पैसों में अच्छी पढ़ाई हो सकती है.
जानवरों की तरह हाथ और पैरों से चलते हैं यहां के लोग, ये है अजीबोगरीब वजह!
जर्मनी - Germany
यह उन देशों में से एक है जहां गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज में लगभग मुफ्त शिक्षा मिलती है, यहां तक कि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए भी. आपको सिर्फ हर सेमेस्टर में कुछ एडमिनिस्ट्रेटिव फीस देना होता है, जो आमतौर पर 20,000 से 40,000 के बीच होता है. वहां रहने का खर्च भी यूरोपीय देशों की तुलना में काफी कम है.
नॉर्वे - Norway
नॉर्वे की गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज में भी इंटरनेशनल स्टूटेंड्स के लिए कोई ट्यूशन फीस नहीं है. यहां सिर्फ एक मामूली सेमेस्टर फीस देनी होती है. हालांकि, नॉर्वे में रहने का खर्च थोड़ा ज्यादा है, लेकिन आप पार्ट-टाइम जॉब करके इसे मैनेज कर सकते हैं.
पोलैंड - Poland
पोलैंड में एजुकेशन की क्वालिटी बहुत अच्छी है और ट्यूशन फीस भी काफी कम. यहां की यूनिवर्सिटी अंग्रेजी में भी कई कोर्स ऑफर करती हैं. पोलैंड में रहने का खर्च यूरोप के अन्य पश्चिमी देशों की तुलना में काफी सस्ता है, जिससे यह स्टूडेंट्स के लिए एक बढ़िया विकल्प बन जाता है.
फ्रांस - France
फ्रांस में भी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए फीस बहुत कम है. यहां की एजुकेशन और कल्चर दोनों ही बहुत समृद्ध हैं. फ्रांस में रहने का खर्च शहरों के हिसाब से अलग-अलग होता है, लेकिन छोटे शहरों में यह काफी किफायती हो सकता है.
मलेशिया - Malaysia
एशिया में कम खर्च में पढ़ाई के लिए मलेशिया एक बेहतरीन विकल्प है. यहां ट्यूशन फीस और रहने का खर्च दोनों ही काफी कम है. मलेशिया में कई अच्छी यूनिवर्सिटी हैं और यहां का मौसम भी भारतीयों के लिए अनुकूल है.
इन देशों में पढ़ाई का कुल खर्च, जिसमें ट्यूशन फीस और रहने का खर्च दोनों शामिल है, सालाना 5-10 लाख के बीच हो सकता है, जो कि कई वेस्टर्न कंट्री की तुलना में बहुत कम है. इस तरह, ये देश आपको कम बजट में विदेश में पढ़ाई करने का मौका देते हैं.