Pariksha Pe Charcha 2025: बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक आते ही देश में परीक्षा पे चर्चा जोरों से हो रही है. परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम है, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को पीएम मोदी से मिलने और उनसे संवाद करने का अवसर मिलता है. यह जॉइंट इवेंट है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को यूनिक एग्जाम टिप्स देते हैं. परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए अब तक 12 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करवाया है. माईजीओवी की वेबसाइट के मुताबिक अब तक 12.78 लाख से अधिक स्टूडेंट, 1.37 लाख से अधिक टीचर और 26 लाख 954 पैरेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में भाग लेने के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://innovateindia1.mygov.in/ से विस्तृत जानकारी पा सकते हैं.
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए क्लास 6 से 12वीं तक के छात्र, शिक्षक और स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावक (कक्षा 6वीं से 12वीं तक) भाग ले सकते हैं. इस कार्यक्रम के लिए छात्र (शिक्षक लॉगिन के माध्यम से भागीदारी) 6वीं से 12वीं कक्षा के उन छात्रों के लिए जिनके पास इंटरनेट या ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर तक पहुंच नहीं है, वे भी आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं. परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 है.
CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी, परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगी
परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के चयन करने के लिए https://innovateindia1.mygov.in/ पर एक ऑनलाइन मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन (MCQ) प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. यह कार्यक्रम जनवरी 2025 में भारत मंडपम, नई दिल्ली में टाउन हॉल में आयोजित की जाएगी.
यह कार्यक्रम कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को परीक्षा के तनाव और दबाव से उबरने में मदद करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है. प्रतिभागियों को इस इंटरैक्टिव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का अवसर मिलता है.शॉर्टलिस्ट किए गए सवाल भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा पे चर्चा के पिछले संस्करणों में सवाल पूछने वाले प्रतिभागियों को मीडिया चैनलों द्वारा अपने कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है.