ICAI CA Inter Result September 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 30 अक्तूबर को सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. सीए इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट - icai.org या icaiexam.icai.org पर उपलब्ध हैं. इस साल सीए इंटरमीडिएट परीक्षाओं में महिलाओं ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. टॉप थ्री पोजिशन पर महिलाएं काबिज हैं. सीए इंटर 2024 में मुंबई की परमी उमेश पारेख ने टॉप किया है, वहीं दूसरे स्थान पर तान्या गुप्ता और तीसरे स्थान पर विधि जैन हैं.
ICAI CA Inter Result 2024: डायरेक्ट लिंक
मुंबई की परमी को 80.67 प्रतिशत अंक मिले, जबकि चेन्नई की तान्या गुप्ता को 76.50 प्रतिशत वहीं दिल्ली की विधि जैन को 73.50 प्रतिशत अंक मिले. आईसीएआई ने सीए इंटर के साथ ही सीए फाउंडेशन परीक्षा परिणामों की भी घोषणा की है. सीए फाउंडेशन में पुरुषों का पास प्रतिशत 20.47 रहा, जबकि महिलाओं का 18.76 रहा.
CA Inter, Foundation का रिजल्ट 2024 आज, पिछले कुछ सालों का पास प्रतिशत
आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल (Dhiraj Khandelwal) ने एक्स पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में कहा, ''आईसीएआई की सदस्यता में महिलाओं की संख्या लगभग 30 प्रतिशत है, यह संख्या अगले पांच वर्षों में 50 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है. यह प्रगति उल्लेखनीय रही है-साल 2008 में, केवल 8,000 महिला सदस्य थीं, 2018 तक यह संख्या बढ़कर 80,000 हो गई और आज यह संख्या 125,000 को पार कर गई है."
ICAI CA Foundation, Inter Result 2024: सीए इंटर और फाउडेंशन रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
ग्रुप 1 और ग्रुप 2 रिजल्ट 2024
आईसीएआई सीए इंटर रिजल्ट में ग्रुप 1 की परीक्षा में 69227 उम्मीदवार शामिल हुए थे. ग्रुप 1 के उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 15.17 रहा. वहीं, ग्रुप 2 के लिए 50760 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 8117 ने परीक्षा पास की। ग्रुप 2 के लिए पास प्रतिशत 15.99 रहा है.
NVS Admissions 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज
जनवरी परीक्षा की तारीख घोषित
आईसीएआई ने जनवरी 2025 की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है. शेड्यूल के अनुसार आईसीएआई फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025 को होगी. वहीं इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी.