ICAI CA Foundation 2022: चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से होना है. परीक्षा के शुरू होने में काफी कम दिन रह गए हैं. इंस्टीट्यूट सीए फाउंडेशन का एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 से 20 दिन जारी करता है, ऐसे में सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है. खबरों की मानें इंस्टीट्यूड ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) दिसंबर सत्र के लिए सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड बहुत जल्द अपनी आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने सीए फाउंडेशन परीक्षा फॉर्म भरा है, वे परीक्षा पोर्टल eservices.icai.org पर लॉग इन करके दिसंबर सत्र के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि आईसीएआई ने एडमिट कार्ड के जारी होने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है.
SSC CGL टियर 1 का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू
सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से किया जाना है. परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2022 तक ऑफलाइन मोड में होगी. यह परीक्षा देश भर में 290 से अधिक परीक्षा केंद्रों और लगभग 6 विदेशी परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
Karnataka NEET PG 2022 काउंसलिंग मॉप राउंड का शेड्यूल जारी, कॉलेज को 26 तक करना होगा रिपोर्ट
सीए फाउंडेशन परीक्षा के लिए आईसीएआई किसी भी उम्मीदवार को फिजिकल एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा. इसलिए एडमिट कार्ड जारी होते ही इसका प्रिंटआउट निकालना होगा. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की विसंगति होने पर उम्मीदवार आईसीएआई हेल्पडेस्क से संपर्क करें.
ईमेल - Foundation_examhelpline@icai.in
संपर्क नंबर - 0120 3894811, 812
UP NEET UG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड शेड्यूल रिवाइज्ड, जानें किस दिन क्या होगा?
ICAI CA Foundation Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
1.ICAI के आधिकारिक ई-सेवा पोर्टल - eservices.icai.org पर जाएं.
2.फिर “सीए दिसंबर फाउंडेशन 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें.
3.पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए कुछ प्रिंटआउट लें.