HBSE Board Exam 2023: हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई 10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, अब 28 नवंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म 

HBSE Board Exam 2023: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2023 की रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. अब 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म को 28 नवंबर 2022 तक भरा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
HBSE Board Exam 2023: हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई 10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि
नई दिल्ली:

HBSE Board Exam 2023: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए हरियाणा बोर्ड एग्जाम 2023 की रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. अब 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म को 28 नवंबर 2022 तक भरा जा सकता है. बोर्ड ने इस संबंध में एक नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. हरियाणा बोर्ड से अगले साल बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की इस नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से चेक कर सकते हैं. बोर्ड के नोटिस के मुताबिक, "सभी विद्यालयों/गुरुकुलों/विद्यापीठों के प्राचार्यों/प्रधानाध्यापकों/से अनुरोध है कि नियमित/गुरुकुल/विद्यापीठ के विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार पूर्ण हो, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो.'' इससे पहले, हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर थी.

DU UG Admission 2022: डीयू स्पॉट राउंड के पहली लिस्ट आज होगी जारी, देखें डिटेल 

10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क

कारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए छात्रों को 850 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. अंतिम तिथि तक बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने में असफल रहे छात्र विलंब शुल्क के साथ 5 दिसंबर और 12 दिसंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 5 दिसंबर तक बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को 1150 रुपये जमा करना होगा. वहीं 12 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्रों को 1850 रुपये देना होगा. 

Advertisement

JNUEE 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मिला एक और मौका, अब इस डेट तक कर सकेंगे करेक्शन 

Advertisement

12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क

हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए छात्रों को 1050 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. वहीं 5 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 1350 रुपये और 12 दिसबंर 2022 तक 12वीं के परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए छात्रों को 2050 रुपये का शुल्क देना होगा. बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Advertisement

KCET Counselling 2022: राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट kea.kar.nic.in पर घोषित, अलॉटमेंट लेटर 25 तक डाउनलोड करें

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत
Topics mentioned in this article