GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए क्या किया है अप्लाई, हां तो यह अपडेट जान लें, नहीं तो चूक जाएंगे परीक्षा से

GATE 2025 Application: गेट परीक्षा फॉर्म में सुधार या बदलाव करने की कल, 20 नवंबर अंतिम तारीख है. उम्मीदवार गेट 2025 एप्लिकेशन में सुधार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in या goaps.iitr.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GATE 2025: गेट परीक्षा के लिए क्या किया है अप्लाई, हां तो यह अपडेट जान लें
नई दिल्ली:

GATE 2025 Application Correction Last Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT, Roorkee) कल, 20 नवंबर 2024 को गेट 2025 यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फहर इंजीनियरिंग 2025 (GATE 2025) के लिए एप्लिकेशन करेक्शन प्रक्रिया को बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने गेट 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है और उनसे गेट परीक्षा फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती हो गई है, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in या goaps.iitr.ac.in पर जाकर गेट 2025 एप्लिकेशन में सुधार कर सकते हैं. सुधार नहीं करने पर गेट परीक्षा में भाग लेने से चूक सकते हैं.  

GATE 2025: गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 फरवरी से परीक्षा शुरू, जाने किस दिन होगा कौन सा पेपर  

गेट नाम और रोल नंबर में सुधार

गेट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में उम्मीदवार गेट 2025 के आवेदन में अपने नाम, जन्मतिथि, परीक्षा शहर का विकल्प, कॉलेज का नाम और स्थान, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और अन्य में परिवर्तन कर सकते हैं. गेट एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार या बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा.

Advertisement

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी, 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी

Advertisement

गेट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू

गेट 2025 परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की द्वारा किया जा रहा है. परीक्षा फरवरी में होगी. गेट परीक्षा  1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं इसके परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित किए जाएंगे. बता दें कि गेट परीक्षा का आयोजन आईआईएससी बेंगलुरु (IISc Bengaluru) और सात आईआईटी द्वारा किया जाता है-इनमें आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi), आईआईटी गुवाहाटी (IITGuwahati), आईआईटी कानुपर (IIT Kanpur), आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur), आईआईटी मद्रास ( IIT Madras) आईआईटी रुड़की द्वारा नेशनल कॉर्डिनेशन बोर्ड (NCB), डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन (MoE), भारत सरकार द्वारा किया जाता है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट 

गेट 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में कैसे सुधार करें (How to make changes to GATE 2025 Application Forms)

  • सबसे पहले गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, गेट 2025 एप्लिकेशन करेक्शन लिंक पर जाएं.

  • इसके बाद लॉगिन करें और आवश्यक बदलाव करें.

  • अब शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सेव करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली की सियासत में 360 गांवों की क्या भूमिका? क्या बदलेगी तकदीर?