DU NCWEB PG Admission 2022: डीयू एनसीडब्ल्यूईबी स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू

DU NCWEB PG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा नॉन-कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड डीयू पीजी प्रवेश की लास्ट स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संबंधित शिक्षण केंद्रों पर 21 दिसंबर से 22 दिसंबर तक किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
DU NCWEB PG Admission 2022: डीयू एनसीडब्ल्यूईबी लास्ट स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

DU NCWEB Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन-कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (DU NCWEB) की लास्ट स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ 2022 कल जारी कर दी गई है. DU NCWEB के बीए और बीकॉम प्रोग्राम में प्रवेश चाह रहे छात्र लास्ट स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट  admission.uod.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. डीयू एनसीडब्ल्यूईबी स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया संबंधित शिक्षण केंद्रों पर आज, 21 दिसंबर से 22 दिसंबर सुबह 10 बजे तक किया जा सकता है. 

IGNOU Admission 2023: इग्नू के बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज

कॉलेज को स्पेशल लास्ट कट-ऑफ के लिए अप्रूवल 23 दिसंबर, 2022 की शाम 5 बजे तक पूरा करना है. वहीं छात्रों के लिए 24 दिसंबर 2022 तक आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है. बता दें कि स्पेशल कट-ऑफ उन छात्रों के लिए है प्रवेश पाने के लिए पात्र थे लेकिन किन्हीं कारणों से 1st, 2nd, 3rd, 4th और 5th कट-ऑफ में प्रवेश नहीं ले पाए. 

Advertisement

एनटीए अगले सप्ताह जारी करेगी CUET PG 2023 का शेड्यूल, डिटेल देखें 

Advertisement

जिन छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किसी भी प्रोग्राम या कॉलेज में पहले की किसी भी कट-ऑफ लिस्ट में प्रवेश मिला है, वे इस लास्ट स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे. 

Advertisement

CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट आज! लेटेस्ट अपडेट देखें  

Advertisement

छात्र जरूरी पात्रता शर्त को पूरा करने और लास्ट स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ घोषित करने के बाद सुनिश्चित करके सिंगल प्रोग्राम और कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं. छात्र इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ के तहत आवेदन करने से प्रवेश की गारंटी नहीं होती है. यदि कोई छात्र अनुसूची में दी गई निर्धारित समय अवधि के भीतर आवेदन करने या शुल्क का भुगतान (यदि अनुमोदित हो) करने में विफल रहता है तो उसकी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा.


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: All party Meeting के बाद क्या बोले NC सांसद Ruhullah Mehdi, बता दिया आगे का प्लान
Topics mentioned in this article