दिल्ली यूनिवर्सिटी ने NCWEB स्पेशल ड्राइव कटऑफ लिस्ट की जारी, यहां करें चेक

एडमिशन प्रोसेस 10 सितंबर, 2025 से शुरू होगी. यह लिस्ट डीयू ने कैटेगरी वाइट जारी की है, जिसमें सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी आदि शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
DU NCWEB Admission 2025 special drive cutoff : इच्छुक उम्मीदवार NCWEB की आधिकारिक वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

DU NCWEB Admission 2025 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने नॉन-कॉलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की स्पेशल ड्राइव कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. यह कटऑफ लिस्ट बीए और बी.काम पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए जारी की गई है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार NCWEB की आधिकारिक वेबसाइट ncweb.du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

MCC NEET UG राउंड 2 Counselling की एडमिशन डेट बढ़ी, इतनी नई सीटें गईं जोड़ी...

बता दें कि एडमिशन प्रोसेस 10 सितंबर, 2025 से शुरू होगी. यह लिस्ट डीयू ने कैटेगरी वाइट जारी की है, जिसमें सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी आदि शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं बी.कॉम और बीए की कटऑफ कितनी गई है...

बी.कॉम कटऑफ

आर्यभट्ट कॉलेज -45 प्रतिशत
भारती कॉलेज -45 प्रतिशत
अदिति महाविद्यालय - 40 प्रतिशत
भगिनी निवेदिता कॉलेद -40 प्रतिशत

बीए प्रोग्राम (हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस)

जेडीएम कॉलेज -63 प्रतिशत
देशबंधु कॉलेज -48 प्रतिशत
भगिनी निवेदिता कॉलेज - 40 प्रतिशत
अदिति महाविद्यालय - 40 प्रतिशत

बीए प्रोग्राम (इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस)

आर्यभट्ट कॉलेज - 50 प्रतिशत
डीडीयू कॉलेज - 50 प्रतिशत
अदिति महाविद्यालय -40 प्रतिशत
भगिनी निवेदिता कॉलेज - 40 प्रतिशत

बीए कटआफ लिस्ट

बी.कॉम कट ऑफ लिस्ट

Featured Video Of The Day
Putin ने दी Missile Supply पर चेतावनी, NATO को ललकारा