CSEET November 2024: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक

CSEET 2024 Exam: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का आयोजन 9 नवंबर को किया जाना है. यह परीक्षा कंपनी सेक्रेटरी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CSEET November 2024: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक
नई दिल्ली:

CSEET November 2024 Registrations: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) जल्द ही कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) नवंबर सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर देगा. इच्छुक और योग्य सीएसईईटी 2024 में शामिल होने के लिए आईसीएसाई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. सीएसईईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है. जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है या अगले साल 12वीं का बोर्ड देने वाले हैं, वे सीएसईईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं, 11वीं लेटरल एंट्री एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

सीएसईईटी 2024 कब होगी परीक्षा

यह परीक्षा कंपनी सेक्रेटरी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस साल यह परीक्षा 9 नवंबर 2024 को होगी.  सीएसईईटी परीक्षा साल में चार बार जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर के महीनों में आयोजित की जाती है. 

सीएसईईटी 2024 एग्जाम पैटर्न

कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट में छात्रों का मूल्यांकन चार विषयों के आधार पर किया जाएगा. इनमें बिजनेस कम्युनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एनवायरमेंट,  करंट अफेयर्स और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड शामिल हैं. परीक्षा में उम्मीदवारों को कैलकुलेटर, पेन, पेंसिल, पेपर या नोटबुक का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) सीए योग्यता को स्नातकोत्तर डिग्री के समकक्ष मानता है.

Advertisement

UGC NET Result 2024: नेट परीक्षा का परिणाम आज हो सकता है घोषित, कितना जाएगा इस बार का Cut Off

Advertisement

सीएसीईटी में पास होने के लिए इतने ्अंक जरूरी

कंपनी सेक्रेटरी एंट्रेंस टेस्ट में उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक पेपर में कुल 50 प्रतिशत और न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है. सीएसईईटी परीक्षा देश भर में कहीं से भी रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में छात्रों की निगरानी निरीक्षकों द्वारा ऑनलाइन की जाती है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2025 का पीडीएफ और सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल बोर्ड की साइट से डाउनलोड होंगे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: NDTV पर विशेषज्ञों से जानें इसका पूरा निचोड़, समझें हर बात
Topics mentioned in this article