CLAT 2023: consortiumofnlus.ac.in पर जारी हुआ क्लैट 2023 का फाइनल आंसर-की, Direct Link

CLAT 2023: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का फाइनल आंसर-की अपने आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CLAT 2023: consortiumofnlus.ac.in पर जारी हुआ क्लैट 2023 का फाइनल आंसर-की
नई दिल्ली:

CLAT 2023 Final Answer Key: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2023) का फाइनल आंसर-की जारी कर दिया है. क्लैट 2023 आंसर-की ( CLAT 2023 answer key) कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध है. क्लैट परीक्षा (CLAT exam) दे चुके उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर वेबसाइट से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले प्रोविजनल आंसर-की (CLAT Provisional Answer Key) जारी किया गया था. क्लैट प्रोविजनल आंसर-की पर 20 दिसंबर 2022 तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती थी. आपत्ति के समाधान के बाद ही क्लैट फाइनल आंसर-की जारी की गई है. CLAT 2023 Final Answer Key: डायरेक्ट लिंक से चेक करें

RRB Group D Result 2022: रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, रीजन वाइज रिजल्ट का Direct Link

क्लैट यूजी फाइनल आंसर-की (CLAT UG Final Answer Key) के अनुसार क्वांटिटेटिव टेक्नीक सेक्शन के प्रश्न संख्या 144 को मास्टर प्रश्न पत्र से हटा लिया गया है. वहीं एलएलएम में प्रश्न संख्या 47, 71 और 113 के उत्तर अपडेट किए गए हैं. इसके अनुसार क्लैट 2023 यूजी (CLAT 2023 UG) के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन मूल रूप से घोषित 150 अंकों के स्थान पर 149 अंकों में से होगा.

Advertisement

JEE Advanced 2023 का शेड्यूल जारी, 30 अप्रैल से भरे जाएंगे फॉर्म, जानिए योग्यता, फीस के साथ Exam पैटर्न 

Advertisement

क्लैट परीक्षा 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देश के 22 एनएलयू में यूजी (UG ) और पीजी लॉ प्रोग्रामों (PG law programs) में  प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

Advertisement

RRB Group D Result 2022: आरआरबी इलाहाबाद ग्रुप डी रिजल्ट rrbald.gov.in पर घोषित, Direct Link से करें चेक यहां देखें रिजल्ट

Advertisement

CLAT 2023 Final Answer Key: डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप 

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर CLAT 2023 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

3.अब CLAT 2023 आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

4.अब आंसर-की डाउनलोड करें और अपने आंसर से मिलान करें. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article