CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं की डेटशीट जारी, परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगी

Class 10th Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा इंग्लिश पेपर के साथ 15 फरवरी से शुरू होगी. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से सीबीएसई डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी, 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगी परीक्षा
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th Board Exam Date Sheet 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. बोर्ड ने बुधवार, 20 नवंबर की देर रात सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 जारी की है. सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जो 18 मार्च तक चलेंगी. शेड्यूल के अनुसार सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से सीबीएसई 10वीं डेटशीट 2025 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा देशभर के 26 देशों में आयोजित की जाएगी. 

CBSE Class 10th Board Exam Timetable 2025: डायरेक्ट लिंक

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट रिलीज, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी

15 फरवरी से शुरू होगी

सीबीएसई बोर्ड टाइम टेबल 2025 के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 इंग्लिश (कम्यूनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) विषय के साथ 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. वहीं 18 मार्च 2025 को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय के साथ खत्म होगी. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी. वहीं 17 फरवरी, 18 फरवरी, 1 मार्च, 3 मार्च, 5 मार्च, 12 मार्च और 18 मार्च 2025 को परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होंगी. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: कक्षा 10वीं, 12वीं में पास के लिए 33% अंक जरूरी, अगले साल भी टॉपरों और डिविजन की जानकारी नहीं देगा बोर्ड

Advertisement

सीबीएसई कक्षा 10वीं डेटशीट 2025-मेजर सब्जेक्ट (CBSE Class 10th Date Sheet 2025)

  • 15 फरवरी 2025 को इंग्लिश कम्यूनिकेटिव या इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेटर 

  • 20 फरवरी 2025 को साइंस

  • 22 फरवरी 2025 को फ्रेंच या संस्कृत

  • 25 फरवरी 2025 को सोशल साइंस

  • 28 फरवरी 2025 को हिंदी कोर्स ए/ बी

  • 10 मार्च 2025 को मैथमेटिक्स

  • 18 मार्च 2025 को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

CBSE बोर्ड कक्षा 11वीं बायोलॉजी एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम के साथ टॉपिक वाइज वेटेज जानें

पिछले साल 93.60 प्रतिशत रहा रिजल्ट

पिछले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 2,251,812 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 2,238,827 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. 2024 के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2,095,467 छात्रों के लिए जारी किए गए, जो 93.60% के उत्तीर्ण हुए थे. पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस, मैथ और सोशल साइंस विषय का चुनाव 22,62,692 छात्रों ने किया था. सीबीएसई बोर्ड ने 94,279 परीक्षा कक्षों का उपयोग करके 7,612 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News