CBSE बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी, परीक्षा की Guidelines जारी 

CBSE Board Exam 2025 Datesheet: पिछले महीने सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 जारी की गई है. इसके मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी, वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन नए साल यानी 1 जनवरी से किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से जबिक प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Practical Exam Dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होनी है. हाल ही में बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 जारी की है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. शेड्यूल के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक महीने पहले जनवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई कक्षा 10वींऔर 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल असिस्मेंट्स 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगे, जो 14 फरवरी 2025 तक चलेंगे. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाओं में एक महीन से भी कम का समय बचा है, इसलिए बोर्ड द्वारा गाइडलाइन्स जारी कर दिए गए हैं. 

CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2025 का पीडीएफ और सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल बोर्ड की साइट से डाउनलोड होंगे

स्कूलों को अंक अपलोड करने होंगे

सीबीएसई 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा गाइडलाइन्स के अनुसार स्कूलों को अंक अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. स्कूलों को उसी जिन स्टूडेंट के मार्क्स बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे, जिस दिन परीक्षा होगी. बोर्ड ने यह साफ कहा कि उसके द्वारा मार्क्स अपलोड करने की डेट को नहीं बढ़ाया जाएगा. स्कूलों को सीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. 

Advertisement

देश-विदेश में एक साथ प्रैक्टिकल परीक्षाएं

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम गाइडलाइन्स के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों में किया जाएगा. देश और विदेश में सीबीएसई बोर्ड के एफिलिटेड स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नल असिस्मेंट्स 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगे. सभी स्टूडेंट के मार्क्स उसी दिन अपलोड किए जाएंगे, जिस दिन परीक्षा होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर को अप्लाइंट करने के साथ ही शेड्यूल के हिसाब से आंसर बुकलेट को डिस्टरब्यूट किया जाएगा. 

Advertisement

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी, 5 दिसंबर तक सुधार का मौका

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड सैंपल पेपर

सीबीएसई बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर पहले ही जारी कर दिया गया है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं सैंपल पेपर में साल 2025 की बोर्ड परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम का सटीक जानकारी दी गई है. इससे छात्रों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की प्रकृति, टाइम को समझने में भी मदद मिलती है. ऐसे में जो छात्र सीबीएसई बोर्ड 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सीबीएसई बोर्ड सैंपल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए छात्रों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

Advertisement

IGNOU जनवरी 2025 री-रजिस्ट्रेशन शुरू, इग्नू के ODL और Online Courses में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

सीबीएसई बोर्ड में 33 प्रतिशत अंक जरूरी

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए थ्योरी परीक्षा में सफल होने के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को सभी विषय में और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक की जरूरत होती है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Vidhan Sabha Election: Mumbai से Delhi छुट्टी लेकर AAP का प्रचार करने आया Worker
Topics mentioned in this article