CBSE Board Class 9th,10th: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं के छात्रों में मैथ के डर को कम करने के लिए मैथमेटिक्स के दो स्तर यानी स्टैंडर्ड और बेसिक को शुरू किया था. ठीक इसी तर्ज पर बोर्ड साइंस (Science) और सोशल साइंस (Social Science) के स्टैंडर्ड (Standard) और एडवांस्ड (Advanced) को शुरू करेगा. सीबीएसई बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षा 9वीं और 10 वीं के लिए साइंस और सोशल साइंस के स्टैंडर्ड और एडवांस्ड के लिए समान संरचना (Similar Structure) शुरू करेगा. इन विषयों को दो स्तरों पर पेश करने का निर्णय सीबीएसई की कैरिकुलम समिति की हाल ही में हुई बैठक में लिया गया. सीबीएसई गवर्निंग बॉडी को इस संबंध में अंतिम मंजूरी देनी है.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 9वीं, 10वीं (CBSE Class 9th, 10th Student) के जो छात्र सोशल साइंस और साइंस में एडवांस्ड लेवल के विकल्प का चुनाव करेंगे, उन्हें क्या अलग अध्ययन सामग्री का उपयोग करना होगा या फिर भी उन्हें एक अलग परीक्षा देनी होगी, इस संबंध में बोर्ड द्वारा अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.
सूत्रों के अनुसार, सीबीएसई राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा अपडेटेड नेशनल कैरिकुलम फ्रेमवर्क के अनुरूप नई पाठ्य पुस्तकें जारी किए जाने का इंतजार कर रहा है. उम्मीद है कि नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले एनसीईआरटी द्वारा जनवरी 2025 में कुछ कक्षाओं के लिए पाठ्यपुस्तकें जारी की जाएंगी. एनसीईआरटी ने पिछले साल कक्षा 1 और 2 के लिए और इस साल कक्षा 3 और 6 के लिए नई पाठ्यपुस्तकें जारी की हैं.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020
छात्रों में बोर्ड परीक्षा के दवाब को कम करने के प्रयास के तहत, राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में कहा गया है कि "मैथमेटिक्स से शुरू होने वाले सभी विषय और संबंधित मूल्यांकन दो स्तरों पर पेश किए जा सकते हैं, जिसमें छात्र कुछ विषयों को स्टैंडर्ड लेवल पर और कुछ को उच्च स्तर पर करेंगे."
बोर्ड परीक्षाएं 2025
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक वहीं सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.